TMC ने मुर्शिदाबाद जिले की हिंसा और पलायन को फर्जी बताया, बीजेपी ने लगाया है बड़ा आरोप
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष और प्रवक्ता कुणाल घोष ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सागरिका ने X पर लिखा कि " बीजेपी राज्य इकाई द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है. जिसमें पश्चिम बंगाल में नौ हिंदू त्योहारों के दौरान दर्शाती तस्वीरें थी. यह बीजेपी का झूठ, संप्रदायिक ध्रुवीकरण और उकसाने की राजनीति का अभियान है."

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा की तस्वीरों और वीडियो को TMC ने फर्जी बताया है. रविवार को उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित जितने भी फोटोज और वीडियोज हैं वह सभी फर्जी है. इसके पीछे बीजेपी का हाथ है. इससे पहले पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस हिंसा को लेकर टीएमसी पर बड़े आरोप लगाए हैं.
टीएमसी सांसद ने मुर्शिदाबाद हिंसा को बताया फर्जी
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष और प्रवक्ता कुणाल घोष ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सागरिका ने X पर लिखा कि " बीजेपी राज्य इकाई द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है. जिसमें पश्चिम बंगाल में नौ हिंदू त्योहारों के दौरान दर्शाती तस्वीरें थी. यह बीजेपी का झूठ, संप्रदायिक ध्रुवीकरण और उकसाने की राजनीति का अभियान है." मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बंगाल सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. हिंसा करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. चाहे वह किसी भी धार्मिक समुदाय या पहचान के हों." उन्होंने यह भी दावा किया है कि राज्य में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. ऐसे उक्त विशिष्ट स्थानों की सूची दें.
हिंसा को दर्शाने वाली तस्वीरों का मुर्शिदाबाद हिंसा से कोई संबंध नहीं - कुणाल घोष
टीएमसी के एक और नेता ने दावा किया है कि "हिंसा को दर्शाने वाली तस्वीरों का संबंध मुर्शिदाबाद से नहीं है. बल्कि यह असम, जालंधर, लखनऊ और कर्नाटक समेत विभिन्न स्थान पर हुई घटनाओं की हैं. जो राजनीतिक दल लोकतांत्रिक तरीके से नहीं जीत सकते. वह शांति भंग करने की ऐसी साजिशों में शामिल हैं. बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है." दरअसल, यह बयान बीजेपी के द्वारा लगाए गए उस आरोप के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि तृणमूल शासनकाल में कट्टरपंथियों का हौसला बढ़ गया है. इस वजह से मुर्शिदाबाद जिले के आसपास के जिलों में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं.
400 से ज्यादा हिंदुओं ने पलायन किया - बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक पोस्ट में दावा किया है कि "धार्मिक कट्टरपंथियों की डर की वजह से मुर्शिदाबाद के धूलियान से 400 से ज्यादा हिंदू लोग नदी पार भागने और मालदा के वैष्णो नगर के देवनापुर-सोवापुर जीपी के पार लालपुर हाईस्कूल में शरण लेने को मजबूर हैं.
बंगाल में धार्मिक उत्पीड़न वास्तविकता है. टीएमसी की तुष्टिकरण राजनीति कट्टरपंथियों को बढ़ावा दे रही है. हिंदुओं को शिकार बनाया जा रहा है. हमारे लोग अपनी ही जमीन पर जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. कानून व्यवस्था इस तरह से बिगड़ने के लिए राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए. हम मुर्शिदाबाद में तैनात अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस व जिला प्रशासन से इन सभी विस्थापित लोगों को घर वापसी कराने का आग्रह करते हैं."
क्या है मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा और मौत का मामला
बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के सूती और शमशेर गंज इलाके में वक्फ कानून को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन में जमकर हिंसा फैली है. इस हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें कई अन्य घायल हैं. लोगों की दुकानों और घरों को फूंक दिया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को फैली हिंसा के बाद अधिकतर हिंदू लोग पलायन कर रहे हैं.