मदरसे में चल रही ट्रेनिंग, Keshav Maurya के खुलासे से Yogi भी दंग रह गये
विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस पर यूपी के डिप्टी सीएम ने आज कुछ ऐसा भाषण दिया की हिन्दुओं के कान भी खुल जाएंगे ,भारत के इतिहास को लेकर मौर्या ने कुछ ऐसे खुलासे किए जिसे सुन आप भी दंग रह जाएगे ,उन्होंने कहा कि सिर्फ विभाजन विभाषिका दिवस का कार्यक्रम नहीं बल्कि ये संकल्प लेने का दिन है की फिर कभी कोई पाकिस्तान भारत से अलग होकर बनाने की सोच भी नहीं ला पाए ,हिन्दुओं को जागरूक करने के लिए मौर्या ने ये भी कहा कि देश की अखंडता के लिए काम करना हमारा दायित्व। है इतिहास के बहुत से ऐसे पन्ने है जो आपके सामने नहीं रखे गए , उन्होंने कहा हम वो भूले नहीं जब हिन्दुओं का कत्लेआम किया जाता था ,बच्चों को लटका कर मारा जाता था