जिस कानून से अडानी को घसीट रहे थे बाइडेन, ट्रंप ने वो कानून ही खत्म कर दिया !
फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट करीब 50 साल पूराना है. इस एक्ट के खत्म होने से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को भी बड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि उनके खिलाफ इसी के तहत कार्रवाई की जा रही थी.