अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही फुल एक्शन मोड दिखेंगे ट्रंप, रिकार्ड कार्यकारी आदेशों पर करेंगे हस्ताक्षर
नए राष्ट्रपति ए तौर पर शपथ लेते ही ट्रंप व्हाइट हाउस में प्रवेश करते ही फूल एक्शन मोड में नज़र आने वाले है। ख़बरों के मुताबिक़ ट्रंप शपथ के बाद पहले ही दिन लगभग 100 से अधिक कार्यकारी आदेशों पर अपने हस्ताक्षर करेंगे।

अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले है। नए राष्ट्रपति ए तौर पर शपथ लेते ही ट्रंप व्हाइट हाउस में प्रवेश करते ही फूल एक्शन मोड में नज़र आने वाले है। ख़बरों के मुताबिक़ ट्रंप शपथ के बाद पहले ही दिन लगभग 100 से अधिक कार्यकारी आदेशों पर अपने हस्ताक्षर करेंगे। ओवल आफिस डेस्क पर ये उनका इंतजार कर रहे होंगे, जिसे उनकी टीम ने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के लिए तैयार कर रखा है। शपथ ग्रहण समारोह में पूरे विश्व के कई बड़े कारोबारी, नामचीन हस्तियां समेत कई बड़े देशों के राजनेता मौजूद रहेंगे। इस समारोह में भारत सरकारक प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे वही उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी ख़ास मेहमान के तौर पर निमंत्रण मिला है तो वो भी अपनी अपनी नीता अंबानी के साथ वॉशिंगटन डीसी पहुंच चुके है।
शपथ लेते ही ट्रंप का दिखेगा एक्शन मोड
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की छवि उनके सख़्त फ़ैसलों वाली रही है। अपने पहले के कार्यकाल में भी उन्होंने कई ऐसे फ़ैसले लिए थे जिसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी, इस बीच फिर से सत्ता अपने हाथ में लेते ही ट्रंप जिन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने वाले है वो उनके चुनावी एजेंडे में शामिल था। एक न्यूज़ को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बोला था कि वो पहले दिन ही रिकार्ड आदेश पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे है। बता दें डोनाल्ड ट्रंप जिन कार्यकारी आदेशों पर साइन करनेगे वो वो क़ानून की तरह शक्ति रखता है। इसमें किसी की मंज़ूरी की आवश्यकता नहीं होती यदि विपक्षी दलों को इससे दिक्कत होगी तो वो अदालत में चुनौती दे सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ ट्रंप सामूहिक निर्वासन,ऊर्जा अन्वेषण पर प्रतिबंध हटाना और सरकारी दक्षता में सुधार करना,महिलाओं के खेल से ट्रांसजेंडर लोगों को रोकना, दक्षिणी सीमा को सील करना समेत कार्यकारी आदेशों में उनके समर्थकों को माफ करने की उम्मीद है, जिन्हें चार साल पहले छह जनवरी को कैपिटल हिल हमले में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था। वही इसके अलावा ट्रम्प जो बाइडन सरकार में जारी किए गए कुछ आदेशों को वापस भी लिया जा सकता है।
अमेरिका में कौन दिलाता है राष्ट्रपति पद की शपथ
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। पूरे विश्व की मीडिया इस शपथ ग्रहण समारोह को बड़े स्तर पर कवर कर रही है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल भी तेज़ी से उठ रहा है की अमेरिका के राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलवाता है। तो हम आपको बता दें यहां नवनिर्वचित राष्ट्रपति को संयुक्त राज्य अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स) शपथ दिलवाते हैं। इनके हही अगुवाई में नए राष्ट्रपति अपने कर्तव्यों को संविधान के अनुसार निभाने की शपथ लेते है।