शिंदे और बीजेपी में खींचतान, अब मोदी शाह ले सकते है बड़ा फैसला !
एकनाथ शिंद ने आलाकमान से बीजेपी नेताओं की शिकायत की है।दरअसल बीजेपी नेताओं का कहना है कि माहिम सीट से वो अपने उम्मीदवार को हटाए क्यों की वहां से मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव लड़ रहे है ,और एकनाथ शिंदे के माहिम सीट पर पहले से शिंदे के विधायक है और शिंदे ने शिकायत की तो बीजेपी नेताओं के सुर बदल गए।