Advertisement

यूपी के दो लड़कों की हुई शेर-ए-कश्मीर में मुलाक़ात, सियासी गलियारों का बढ़ गया तापमान

उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे इंडिया ब्लॉक के नेताओं की जो तस्वीरें निकलकर सामने आ रही है, उससे यह साफ है कि इस समारोह के जरिए विपक्षी गठबंधन बीजेपी को एक संदेश देने का काम किया गया है। इन बातों के इतर सपा प्रमुख और राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है
यूपी के दो लड़कों की हुई शेर-ए-कश्मीर में मुलाक़ात, सियासी गलियारों का बढ़ गया तापमान
जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई दिग्गज नेता श्रीनगर पहुंचे थे। एक तरह से ये भी कह सकते है कि इस शपथ ग्रहण के माध्यम से INDIA ब्लॉक ने देश की राजनीति में शक्ति प्रदर्शन किया है। मंगलवार को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड समेत कई जगहों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख़ का एलान किया है। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे इंडिया ब्लॉक के नेताओं की जो तस्वीरें निकलकर सामने आ रही है, उससे यह साफ है कि इस समारोह के जरिए विपक्षी गठबंधन बीजेपी को एक संदेश देने का काम किया गया है। इन बातों के इतर सपा प्रमुख और राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, वही इस तस्वीर को यूपी में होने वाले उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। 


दरअसल, 16 अक्टूबर यानी बुधवार को जब उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तब इस मौके पर इंडिया गठबंधन ने शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, NCP शरद गुट की सुप्रिया सुले, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, CPI से डी राजा, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे। इसी समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेता आपस में चर्चा करते हुए भी दिखाई दिए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के कई मायने भी निकल जा रहे हैं, राजनीतिक जानकार इस तस्वीर को उत्तर प्रदेश उपचुनाव से जोड़कर देख रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी को पीछे छोड़ा। इसके बाद दोनों ही दलों की तरफ से यह कहा गया था कि उत्तर प्रदेश की जनता को दो लड़कों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में खाली हुई 10 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीट के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। इससे पहले ही समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी। हालांकि इस उप चुनाव में कांग्रेस पांच सीटों की मांग कर रही थी। कांग्रेस की इसी मांग को देखकर यह अटकलें लगाई जा रही थी कि यूपी उपचुनाव के पहले क्या कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूट जाएगा हालांकि राहुल और अखिलेश की इस तस्वीर को देखकर यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के राजनीति में कांग्रेस अब समाजवादी पार्टी को बड़े भाई की तरह सम्मान देने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी की मुलाक़ात एक तस्वीर को अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने लिखा कि "यह जोड़ी अगले कुछ महीने में देश का अगला प्रधानमंत्री बनने जा रही है। देश के सबसे गरीब राज्य का कायाकल्प होने जा रहा है उसकी किस्मत खुलने वाली है। INDIA गठबंधन जिंदाबाद। "


बताते चले कि जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में ताल ठोकी थी और भारतीय जनता पार्टी को शिकायत देने में कामयाब हुई। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी भी पूरे तरीके से नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस को समर्थन दी थी। बुधवार को जिस तरह से उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के नेता बड़ी संख्या में मौजूद हुए उसको देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है इस शपथ ग्रहण समारोह के जरिए कहीं ना कहीं आने वाले विधानसभा चुनाव और अन्य चुनावो को लेकर बीजेपी को एक साथ संदेश देने का काम किया है की इंडिया ब्लॉक में चुनाव के बाद भी एकता बनी हुई है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को तारीख का ऐलान किया। इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को वोटो की गिनती होगी। हालांकि इन सबके बीच मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
Advertisement

Related articles

Advertisement