‘पहले लहराया इस्लामिक झंडा अब दाऊद का स्मारक बनवाएंगे Uddhav Thackrey’ ?
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नितेश राणे ने 1:26 मिनट का एक वीडियो X हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- यूबीटी के जुलूस में पाकिस्तान का झंडा! अब पीएफआई, सिमी, अल कायदा के लोग मातोश्री में बिरयानी खाने जाते, ये दाऊद की मुंबई में एक स्मारक भी बना देंगे और कहा जाता है कि यही श्री बालासाहेब की "असली संतान" है।
नीतीश राणे ने वीडियो शेयर किया तो महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई। बताया जा रहा है कि, वीडियो चेम्बूर इलाके के एक ओवरब्रिज के नीचे का है ।जिसमें भीड़ आतिशबाजी कर रही है, ट्रैफिक जाम है, इसी भीड़ में कुछ लोग चाँद-तारा छपा एक हरे रंग का बड़ा सा इस्लामी झंडा लहरा दिया। झंडे को क्रेन पर लटकाया गया है, बस इसी पर बवाल मच गया है और बीजेपी ने दावा किया है कि शिवसेना (UBT) के लोगों ने चेम्बूर इलाके में रैली की जिसमें इस्लामी झंडा फहराया गया।
वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद X पर तमाम यूज़र भी अपनी राय रख रहें हैं। जैसे प्रभाकर सिंह परिहार ने लिखा -बाला साहेब की आत्म को कितना दुख पहुंचा रही उनकी औलाद ।
माहेश्वरी श्रीधर ने लिखा -यह चेंबूर में यूबीटी उम्मीदवार का अभियान है, भारत में पाकिस्तान का झंडा, उद्धव और संजय राऊत ने शिवसेना को क्या बना दिया, मुझे यकीन है कि मराठी माणूस तिकड़ी की सहानुभूति पिच का शिकार नहीं होंगा, मुझे आशा है कि वे उचित उत्तर देंगे।
मेगा अप्डेट्स ने लिखा -चेंबूर में INDI गठबंधन उद्धव के UBT उम्मीदवार के प्रचार में इस्लामिक झंडा फहराए जाने का वीडियो वायरल, बालासाहब ने कभी इस बारे में नहीं सोचा होगा ।तो कुछ इस तरह से लोगों ने वीडियो के वायरल होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है और उद्धव पर जमकर निशाना साधा है और कह रहें है कि, बाला साहेब की आत्म को बहुत दुख हुआ होगा।