बदलापुर के स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ,दोषियों को सख्त सजा मिलेगी
बदलापुर के स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ,दोषियों को सख्त सजा मिलेगी
महाराष्ट्र केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "चुनाव खत्म होने के बाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार देश की कमान संभालने के बाद मेरा उत्तर मुंबई में आगमन लगभग हर हफ्ते रहा है। यहां लगातार विकास के कार्य चल रहे हैं जहां मेरा जाना हुआ है। यहां तक कैसे उत्तम सुविधाएं पहुंच सकें इस पर भी विचार हुआ। हम सब उत्तर मुंबई को उत्तम मुंबई बनाने के संकल्प में जुटे हैं। मेरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में बहुत सारा बदलाव, परिवर्तन व सुधार उत्तर मुंबई में देखने को मिलेगा।"
बदलापुर घटना पर उन्होंने कहा, "इस घटना के पीछे जो आरोपी हैं उनके ऊपर सख्त से सख्त और जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जाए कि बाकि के लोगों को कुछ भी ऐसा करने में भय पैदा हो। मुझे पूरा विश्वास है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से इस घटना के पीछे के दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।"