जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर आया यूपी का मजदूर! हफ्ते भर में तीसरी घटना
बीते एक हफ्ते में तीसरी आतंकी घटना से जम्मू-कश्मीर के साथ पूरा देश हिल गया है। एक बार फिर से आतंकियों के निशाने पर गैर कश्मीरी नागरिक सामने आया है। इस बार यूपी का एक मजदूर इनके निशाने पर आया है। बता दें कि जब से जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की सरकार बनी है। तभी से आतंकी घटना आए दिन बढ़ गई है। आतंकियों के हौसले इस कदर बढ़े है कि वह गैर कश्मीरी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक प्रवासी मजदूर को निशाना बनाया है। गोली लगने से मजदूर घायल हो गया। यह घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है।
आतंकियों ने यूपी के बिजनौर जिले के शुभम को मारी गोली
अधिकारियों के मुताबिक यूपी के बिजनौर जिले का रहने वाला शुभम कुमार को बटागुंड गांव में आतंकियों ने गोली मारी है। इस हमले में शुभम घायल हो गया है। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं डॉक्टरों के ने बताया कि गोली लगने से उसकी हालात सुरक्षित थी। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। आतंकियों की खोजबीन में सेना द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
हफ्ते भर में गैर कश्मीरी के ऊपर तीसरी आतंकी घटना
बता दें कि रविवार 20 अक्टूबर को भी आतंकियों ने गुंड जिले में निर्माणाधीन सुरंग में बड़ा हमला किया गया था। हमले में कुल 7 लोगों की जान गई थी। इनमें 6 प्रवासी मजदूर और एक कश्मीरी डॉक्टर था। 5 लोग घायल भी हुए थे। उस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया था। लेकिन आतंकियों को खोज पाने में वे नाकामयाब रहे थे। इससे पहले 18 अक्टूबर को भी आतंकियों द्वारा बिहार के एक मजदूर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने देश भर को झकझोर कर रख दिया था।
पाकिस्तानी आतंकवादी कर रहे हमला
बीते एक हफ्ते में हुए लगातार 3 हमलों से सेना,सीआरपीएफ और पुलिस के जवान इन घातक हमलों का पता लगाने के लिए सभी निर्माण स्थलों पर सर्च अभियान चला रहे हैं। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी पाकिस्तान से हैं। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने घटना को अंजाम देने से पहले सभी स्थलों का जायजा लिया। उसके बाद इन घटनाओं को अंजाम दिया। आतंकी पहले मजदूर और फिर सेना के कई अधिकारियों के आवास और कार्य स्थल की तरफ भी बढ़े हैं। यह सवाल भी अधिकारियों के मन में है कि आतंकियों ने पहले वहां काम किया होगा और फिर पूरी जानकारी जुटाकर घटना को अंजाम दिया। इस हमले में कुछ स्थानीय लोगों के भी आतंकियों से मिलें होने की बात सामने आ रही है। घटना के आसपास सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एनआईए के अधिकारियों को कुछ साक्ष्य भी मिले हैं। बता दें कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े "द रेजिस्टेंस फ्रंट" संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अभी तक कोई भी आतंकी सेना या स्थानीय पुलिस की पकड़ से बाहर है। लगातार हो रही घटनाओं के बाद सेना अलर्ट मोड पर आ गई हैं।