Modi के शपथ से कुछ घंटे पहले ही कांप उठा UP ! हो गया बड़ा एनकाउंटर

इसी के तहत यूपी में एक बार फिर जब पुलिस का सामना बदमाशों से हुआ तो यही ऑपरेशन चलाया गया और लगभग 6 बदमाशों को लंगड़ा कर दिया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस ने यूपी और बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर बिहार के एक कुख्यात बदमाश नीलेश राय को मुठभेड़ के दौरान ढेर भी किया है।
शनिवार देर रात पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी की परासौली गांव के जंगल में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं, ज़ाहिर है सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगे।इस फ़ायरिंग का जवाब पुलिस ने भी फ़ायरिंग से ही दिया जिसमें रिजवान और शहजाद समेत 6 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।इसी दौरान पुलिस ने इनका एक दूसरा साथी गुलफाम भी गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक ( जिंदा ) गौवंश बछड़ा, तीन तमंचे ,कारतूस ,एक स्विफ्ट डिजायर कार और गौकशी के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं।