UPPCL Assistant Engineer 2024 : यूपी सरकार के बिजली विभाग में बिना परीक्षा 315 पदों पर बंपर भर्ती ! इस दिन से शुरू हो रहें आवेदन !
(UPPCL) में जल्द ही सहायक अभियंता के 315 पदों पर भर्ती निकलने वाली है। यह भर्ती बिना परीक्षा सिर्फ (गेट) के मार्क्स के आधार पर होगी।
अगर आप भी बिना परीक्षा के सीधी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। तो यह इंतज़ार आपका जल्द खत्म होने वाला है। क्योंकि यूपी की योगी सरकार बिजली विभाग में कुल 315 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। जहां आपको किसी लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा। बता दें कि CM Yogi Adityanath ने लोकसभा चुनाव के बाद से सरकार के अलग-अलग विभागों में खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के आदेश दिए हैं। ऐसे में यूपी सरकार के सभी विभागों में हर दिन कोई न कोई वैकेंसी निकल रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यूपीपीसीएल के किन पदों पर यह भर्ती होने वाली है।
UPPCL में सहायक अभियंता के 315 पदों पर जल्द भर्ती
आपको बता दें कि उत्तर-प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में सहायक अभियंता के 315 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यह सभी पद बिना लिखित परीक्षा के भरे जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपके पास (गेट) का स्कोर कार्ड होना जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें अगर आप इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक हैं। तो (गेट) वर्ष 2025 की आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिसमें आप भी शामिल हो सकते हैं। बिना विलंब शुल्क के 26 सितंबर और विलंब शुल्क के साथ 7 अक्टूबर तक फॉर्म भरा जा सकता है। क्योंकि ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के आधार पर ही इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को छांटा जाएगा।
आखिर लिखित परीक्षा क्यों नहीं होगी ?
इन भर्तीयों में परीक्षा न होने की एक बड़ी वजह सामने आई है। (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया, कि "लिखित परीक्षा में समय और धन दोनों की बर्बादी होगी। इसी वजह से गेट के स्कोर के आधार पर हमने भर्ती करने का निर्णय लिया है"।
क्या होनी चाहिए योग्यता ?
बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का बीटेक होना जरूरी है। क्योंकि बीटेक करने वाले ही (गेट) परीक्षा में शामिल होते हैं। 315 पदों में से 135 पर सहायक अभियंता की भर्ती होगी। बाकी यूपीपीसीएल व उसके सहयोगी वितरण निगमों जिसमें उत्तर-प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड,उत्तर-प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में रखे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थी आने वाले समय में अधिशासी अभियंता,अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता और निदेशक जैसे बड़े पदों पर पहुंचते हैं।
कितना मिलेगा वेतन ?
यूपीपीसीएल में होने वाले इन भर्तीयों के किसी भी पद को लेकर वेतन की जानकारी दी नहीं है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सैलरी तय होगी। अगर यूपीपीसीएल में अनुमानित सैलरी की बात की जाए। तो इन पदों की सैलरी 25,000 से लेकर 60,000 के बीच हो सकती हैं। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए uppcl.org की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।