बांट दिया गया था उत्तर प्रदेश ! 25 जिले योगी को, 25 केशव के, 25 जिले पाठक के पास
बांट दिया गया था उत्तर प्रदेश ! 25 जिले योगी को, 25 केशव के, 25 जिसे पाठक को मिले
Uttar Pradesh : Uttar Pradesh की सियासत में इस वक्त हलचल तेज है, क्योंकि लगातार केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और योगी आदित्यनाथ के बीच खटपट की खबरें आ रही है, ऐसे में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिससे ये साफ़ हो जाएगी कि इस लड़ाई की शुरुआत कैसे हुई, दरअसल 2022 में ही तीनों नेताओं के बीच राज्य के 75 जिलों को बांट दिया गया था, सबके पास 25-25 ज़िले और 6-6 मंडल थे, मतलब सबकी ज़िम्मेदारी बराबर थी, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे आए और परिणाम अच्छे नहीं मिले तो फिर समीक्षा बैठक की शुरुआत हुई और विवाद इस कदर बढ़ा की मामला दिल्ली तक पहुंच गया।
उत्तर प्रदेश का 3 नेताओं में बंटवारा ! 2022 में योगी के दम पर बीजेपी दूसरी बार सत्ता में आई। चुनाव के बाद यूपी के ज़िलों का बंटवारा किया गया था। कुल 75 ज़िलों को तीन हिस्सों में बांटा गया था। 25 जिले योगी को, 25 केशव के, 25 जिसे पाठक को मिले। 18 मंडल को बांट कर 6-6 मंडल तीनों नेताओं को दिए गए थे ।
ऐसे में सवाल उठता है कि, योगी की बुलाई बैठक में क्यों नहीं गए केशव-ब्रजेश ? जिलों की समीक्षा में नहीं बुलाए गए केशव-ब्रजेश ? दोनों डिप्टी सीएम ने योगी का विरोध शुरु किया ?
अब ये विरोध और लड़ाई का अंत कब होगा ये देखना दिलचस्प होगा, फिलहाल दिल्ली में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ आलाकमान की मीटिंग में क्या कुछ फैसला हुआ और ये लड़ाई कब शांत हो इसको लेकर क्या फ़ैसला हुआ इंतज़ार रहेगा