Advertisement

Uttarakhand : बीजेपी ने खोला कांग्रेस का काला चिट्ठा, धामी सरकार के विकास कार्यों को गिनाया

उत्तराखंड: बीजेपी ने कांग्रेस पर ज़बरदस्त हमला बोलते हुए उनके काम की पोल-पट्टी खोल दी है और धामी राज में हो रहे विकास कार्यों को गिनाया है, खनन पर रोक, बेहतर क़ानून के लिए कैसे सीएम धामी का तारीफ़ हो रही, विस्तार से समझिए ।
Uttarakhand : बीजेपी ने खोला कांग्रेस का काला चिट्ठा, धामी सरकार के विकास कार्यों को गिनाया
ये वक़्त हुआ करता था, जब देवभूमि Uttarakhand में सराकरों का गिरना आम बात हो गईं थी, क्योंकि मंत्री, मुख्यमंत्री किसी न किसी मामले में फंस ही जाते थे, लेकिन जब से सत्ता में बीजेपी आई और धामी ने कमान सँभाली तबसे देवभूमि की क़िस्मत बदल गई है, हर दिन के साथ उत्तराखंड नई ऊंचाईयां छू रहा है, यही वजह है कि, बीजेपी आज डंके की चोट पर कह रही है कि, पूर्व की सरकारों की लूट धामी राज में आकर ख़त्म हो गई है।


ऐसे में बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पूर्व की हरीश रावत सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़, हर आरोपी सलाखों के पीछे, गौमाता की हत्याओं पर खामोश हैं ? 

विनोद चमोली, विधायक, BJP

प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हमारी सरकार मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है, अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण कसने को लेकर पुलिस प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है, अब तक जितनी भी अपराध की घटनाएं सामने आई हैं, उनपर कठोरतम कार्यवाही हुई है और दोषियों पर शिकंजा कसने का काम हुआ है,  घटनाओं में लिप्त सभी अपराधी सलाखों के पीछे हैं और उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही चलाई जा रही है, जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो सरकार उसमे पूरी तरह से सफल है।

इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने भी बयान दिया और पूर्व की हरीश रावत सरकार पर जमकर निशाना साधा हुए कहा कि " पूर्व सीएम हरदा राजनीतिज्ञ के साथ साथ खनन विशेषज्ञ भी रहे हैं और उनका कार्यकाल विवादों के अलावा खनन माफिया की धमाचौकड़ी के लिए भी जाना जाता है, पूर्व सीएम के कार्यकाल मे खनन लूट का स्रोत था, जबकि आज प्रदेश के राजस्व का बेहतर जरिया बना हुआ है, आज अवैध खनन पर रोक लगी तो कांग्रेस खनन माफियाओं की आवाज बन गयी है" )

ऐसे में सुनिए किस तरह से बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व सरकारों पर हमला बोला और धामी राज में हो रहे कामों को गिनाया हैं 



Advertisement

Related articles

Advertisement