Uttarakhand में आफ़त की बारिश, CM Pushkar Singh Dhami ने दिए निर्देश
उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी मौजूदा हालातों पर नज़र बनाए हुए हैं। सीएम धामी बारिश की वजह से कहीं कोई दिक़्क़त ना हो, इसका ध्यान रखते हुए अधिकारियों के भी संपर्क में हैं।
Uttarakhand : देश के कई राज्यों में बारिश ने गर्मी से तो राहत दी है लेकिन दिनचर्या में आफत पैदा कर दी है। कई जगह तो हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। हालातों से निपटने के लिए राज्य सरकारें दिन रात कड़े कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में बात अगर Uttarakhand की करें तो यहां भी कुछ जगहों पर बारिश आफ़त का क़हर बनी हुई है। आलम ये है कि भारी बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा को भी रोक दिया गया है। अधिकारियों का साफ निर्देश है कि जो जहां है वही बना रहे। बारिश को देखते हुए कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अधिकारियों की तरफ़ से बार बार निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि कहीं भी ऐसी जगह ना जाएं जो ख़तरे का सबब बना हुआ है। सिर्फ़ यही नहीं सीएम धामी बारिश की वजह से कहीं कोई दिक़्क़त ना हो, इसका ध्यान रखते हुए अधिकारियों के भी संपर्क में हैं। सीएम धामी ने हाल ही में अपनी दो तस्वीरों को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि वो किस तरह से संबंधित अधिकारियों के साथ कॉन्टेक्ट में हैं।
सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा- गोपेश्वर (चमोली) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊँ कमिश्नर, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हुई अत्यधिक वर्षा, इससे हुए नुकसान एवं राहत व बचाव कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने, विभागों को आपसी सामंजस्य बना कर कार्य करने एवं हर संभावित परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
सिर्फ़ यही नहीं गोपेश्वर जाकर ख़ुद सीएम धामी ने आम जन से मुलाक़ात भी की। सीएम ने इस मुलाक़ात की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- भगवान गोपीनाथ की पवित्र भूमि गोपेश्वर में प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्थानीय जनता से भेंट कर उनसे प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों का फीडबैक लिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती चंद्रकला तिवारी जी के आवास पहुंचकर उनके परिवारजनों से भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना। देवतुल्य जनता से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया और बहुमूल्य सुझाव प्रदेश के विकास हेतु समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
इस दौरान गोपीनाथ मंदिर में दर्शन करने गए सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में भोले बाबा के दर्शन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में दर्शन के लिए आए स्थानीय लोगों और देश भर से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की और उनके यात्रा अनुभव की जानकारी प्राप्त की। श्रद्धालुओं के चेहरों पर संतुष्टि का भाव देखकर निश्चित रूप से कह सकता हूं कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री एक सकारात्मक संदेश लेकर जा रहे हैं।