Uttrakhand के CM Dhami ने खिलाड़ियों के लिए किया बड़ा ऐलान
सीएम धामी के ऐलान से खिलाड़ियों हुए खुश
खैर, अब खिलाड़ियों के लिए पुष्कर सिंह धामी ने एक ऐसा फ़ैसला लिया है जिसे सुनकर हर कोई खुश हो गया। दरअसल सीएम धामी ने अत्याधुनिक हॉल और खेल मैदान का निर्माण करने के लिए आदेश दिए हैं। इसी के साथ कई योजनाओं को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं। इसी की जानकारी पुष्कर सिंह धामी ने अपने X पर देते हुए लिखा- सचिवालय में खेल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य के सभी जनपदों और 50 हजार से अधिक आबादी वाले शहरों में आधुनिक सुविधायुक्त बहुउद्देशीय हॉल एवं खेल मैदान के निर्माण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
राज्य में खेलों को तेजी से बढ़ावा देने के लिए संस्थान स्वेच्छा से एक खेल को चुनें और अधिक से अधिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें। बैठक के दौरान ‘मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड’ योजना के तहत ग्राम पंचायतों में स्थापित ‘ओपन जिम’ का क्रियान्वयन प्रभावी रुप से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम धामी के इस फ़ैसले पर सोशल मीडिया यूज़र्स भी ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे हैं।