Vasundhara Raje गुट के विधायक की इस हरकत पर CM Bhajan Lal को गुस्सा आ जाएगा
राजस्थान बीजेपी दो गुटों में बटा हुआ है। भले ही खुलकर इसपर कुछ बात नहीं होती लेकिन जब-जब कोई बड़ा मुद्दा आता है बीजेपी दो गुटों में बट जाती है। एक वसुंधरा गुट और दूसरा बीजेपी आलाकमान के आदेश मानने वाले। खैर, इसी बीच अब वसुंधरा गुट के एक विधायक का वीडियो सामने आया है जिसने बवाल मचा रखा है।
राजस्थान बीजेपी दो गुटों में बटा हुआ है। भले ही खुलकर इसपर कुछ बात नहीं होती लेकिन जब-जब कोई बड़ा मुद्दा आता है बीजेपी दो गुटों में बट जाती है। एक वसुंधरा गुट और दूसरा बीजेपी आलाकमान के आदेश मानने वाले। खैर, इसी बीच अब वसुंधरा गुट के एक विधायक का वीडियो सामने आया है जिसने बवाल मचा रखा है। चलिए आपको भी बताते है पूरी खबर के बारे में।
दरअसल, वसुंधरा राजे गुट के शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ की दबंगई साफ़ नज़र आ रही है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में जोधपुर में भी मतदान हुआ। इसी दौरान जोधपुर में ही विधायक बाबू सिंह मतदान केंद्र पर तैनात बीएसएफ के जवान पर बुरी तरह बिफर कर तेज आवाज में डांटते हुए नजर आए। कहा जा रहा है की बाबू सिंह राठौड़ ने आर्मी के जवान को गाली गलौज भी की और धमकी भी दी।
वीडियो में बाबू सिंह राठौड़ बीएसएफ के जवानों पर भड़कते नज़र आ रहे है। अब इस वायरल वीडियो पर लोग भी भड़क रहे है। सुनील नाम के यूजर ने लिखा है "कृपया संज्ञान लेवें, ये सामंती लोग देश के जवानों को ही धमका रहे हैं। इनकी इतनी हिम्मत हो रही है ON Duty जवान को धमका रहे हैं, आप उचित कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।"
एक और यूजर ने लिखा है "BJP पर कोई संविधान लागू नहीं होता ।इनका अपना अलग संविधान है जो जितना भ्रष्टाचारी वो उतना ही बलशाली ।" एक और यूजर ने लिखा है "मैं खुद भाजपा समर्थक हूं लेकिन ये तो इसने शर्मनाक हरकत की हैं" एक और यूजर ने लिखा है " । ऐसे लोगों को तुरंत विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए" ।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला जोधपुर के चामू गांव में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल नाथडाऊ बूथ का है। बाबू सिंह राठौड़ ने मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप लगाते हुए BSF जवान को देख लेने की धमकी दी। अब कहा ये भी जा रहा है की इसपर सीएम भजनलाल शर्मा को गुस्सा आ सकता है क्युकी जहा वो एक तरफ बीजेपी की इमेज बना रहे है दूसरी तरफ इस तरह की घटना सामने आ रही है।
वही, बात बाबू सिंह राठौड़ की करे तो अभी हाल फ़िलहाल ये अपने ही पार्टी के नेता के खिलाफ बोलने को लेकर चर्चा में आए थे। बाबू सिंह राठौड़ ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा था। उन्होंने जमकर शेखावत को आड़े हाथो लिया था।