Advertisement

पत्रकार को धमकाते हुए Smriti Irani का वीडियो वायरल

Smriti Irani ने पत्रकार को धमकाया, हारने के तुरंत बाद वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो
पत्रकार को धमकाते हुए Smriti Irani का वीडियो वायरल
अमेठी से सांसद रहीं स्मृति ईरानी का पट्टा कट चुका है। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें एक नहीं बल्कि 1.5 लाख से भी ज़्यादा वोटों से हराया है। वो केएल शर्मा जो कांग्रेस आलाकमान के सहयोगी के तौर पर काम करते हुए नज़र आए। 40 साल से कांग्रेस की सेवा में तत्पर केएल शर्मा को इस बार पार्टी ने अमेठी से मौक़ा दिया और उन्होंने बंपर जीत हासिल कर सारे भाजपाइयों को करारा जवाब दिया है। ये जवाब उन स्मृति ईरानी को भी है तो कभी पत्रकारों को धमका देती हैं तो कभी अपने व्यवहार से अच्छे ख़ासे माहौल को सीरीयस कर देती हैं।



स्मृति ईरानी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पत्रकार को धमकी देती हुई नज़र आई है। दरअसल स्मृति ईरानी का ये वीडियो पुराना है जिसे अब ऑल्ट न्यूज़ वाले मोहम्मद ज़ुबैर ने एक बार फिर शेयर किया है। वीडियो में स्मृति पत्रकार को धमकाते हुए कह रही हैं कि "मैं तुम्हारे मालिक से बात करूँगी । मैं उन्हें फ़ोन पर बताऊँगी। आप इस तरह से अमेठी की जनता का अपमान नही कर सकते हैं"। हालाँकि पत्रकार ने अपमान नहीं बल्कि जनता को लेकर सवाल पूछा था। 



यही वीडियो अब स्मृति के गले की फाँस बन रहा है और लोग कह रहे हैं कि अमेठी की जनता ने स्मृति ईरानी का अहंकार तोड़ा है।
Advertisement

Related articles

Advertisement