‘पिटकर जाएगा विकास दिव्यकीर्ति’, दिल्ली में छात्रों का तगड़ा बवाल
जब NMF News की टीम सोशल मीडिया के प्रसिद्ध चेहरे विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग में पहुंची तो वहां की हालत देख हमें शर्म आ गई। कहीं कुत्ते सो रहे हैं, कहीं गुटखा थूककर दीवारें लाल हो रखी हैं। विकास दिव्यकीर्ति को लेकर छात्रों में किस कदर बवाल है, चलिए आपको दिखाते हैं।