रेलवे की नौकरी से इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस में शामिल हुए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ख़ास रहा क्योंकि पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं के बाद आख़िरकार पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा आसमान छू रहा है। कांग्रेस और जजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वही इस बार कांग्रेस भी अपनी नई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में जीत का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ़ हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ख़ास रहा क्योंकि पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं के बाद आख़िरकार पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है। दोनों पहलवानों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लाकर्जुन खरगे और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाक़ात भी की। चुनाव से ठीक पहले इन दोनों पहलवानों के पार्टी में शामिल होने के बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है की जल्द विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची में इनका नाम आने की संभावना है।
दरअसल, दो दिन पहले ही जब बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट की कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से मुलाक़ात हुई थी तभी ये अटकलें तेज़ हो गई थी कि जल्द ही इनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अधिकारिक ख़बर भी सामने आ जाएगी और अब जब अधिकारिक तौर पर दोनों पहलवानों पार्टी में शामिल हो गए है। बता दें विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने से पहले ही शुक्रवार को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया है।इन दोनों के द्वारा उठाए गए इतने बड़े क़दम को देखकर जानकार यही बता रहे है कि कांग्रेस की प्रत्याशियों की जब नई सूची सामने आएगी तो इन दोनों का पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नाम का एलान कर सकती है।
पार्टी कौन से सीट से बना सकती है उम्मीदवार
बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के पार्टी में शामिल होने के बाद अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि पार्टी इन्हें कहा से उम्मीदवार बनाएगी। सूत्रों के मुताबिक़ विनेश फोगाट को पार्टी उनके गृह जिलें चरखी दादरी से मौक़ा दे सकती है वही दूसरी तरफ़ उम्मीद यह भी है कि जुलाना विधानसभा सीट से पार्टी उन्हें मौक़ा दे सकती है जो उनके ससुराल का क्षेत्र है। फ़िलहाल इस सीट है दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के विधायक है। वही दूसरी तरफ़ अगर बात अगर बजरंग पुनिया की करें तो वो बदली सीट से टिकट की मांग़ कर रहे है लेकिन कांग्रेस के सामने संकट इस बात का है कि अगर बदली से पुनिया को टिकट देंगे तो सिटिंग विधायक कुलदीप वत्स के वत्स बग़ावत भी कर सकते है। इसके लिए पार्टी ने पुनिया को कोई अन्य जाट बाहुल्य सीट का भी ऑफ़र कर सकती है। या फिर पार्टी इस चुनाव में उन्हें प्रचार की कमान भी सौंप सकती है।
काफ़ी समय से चल रही थी चर्चा
पिछले कई घटनाक्रम को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा रह था की हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विनेश फोगाट अपने नए सफ़र की शुरूआत कर सकती है और उनके साथ हमेशा बजरंग पुनिया भी हर जगह दिखाई दे रहे थे चाहे कोई किसानों के प्रदर्शन में शामिल होना हो या फिर कांग्रेस के नेताओं से मुलाक़ात करना हो। ऐसे में पहले राहुल गांधी से मुलाक़ात और अब पार्टी में शामिल होना से साफ़ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव आ मुक़ाबला हरियाणा में काफ़ी रोचक होने वाला है।
कब होगा हरियाणा में मतदान
चुनाव आयोग द्वारा एलान किया गया है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। पहले वोटिंग की तारीख 1 अक्टूबर और रिजल्ट की तारीख 5 अक्तूबर थी। हालांकि, बीजेपी और इनेलो ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी।इसके बाद चुनाव आयोग ने सियासी दलों की मांगों पर पुनर्विचार करते हुए वोटिंग की तारीख बदल दी है।