Vinesh Phogat हुईं अयोग्य घोषित, तो क्या बोल गए सीएम धामी ?
ज़ाहिर है पूरा देश विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद से ही दुखी है।ग़म में डूबा है ,वो अलग बात है कि इस फ़ैसले के बाद देशवासी दो तबकों में बंट गए हैं। एक तबका वो है जो कह रहा है कि बुरा हुआ, ये सब नहीं होना चाहिए था।दूसरा तबका कह रहा है कि भाई इसमें भी मोदी जी का हाथ है।खैर, राजनीतिक चर्चा से इतर देश के प्रधानमंत्री ने विनेश का हौसला बढ़ाते हुए ट्वीट किया और लिखा- Vinesh, you are a champion among champions! You are India's pride and an inspiration for each and every Indian. Today's setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always been your nature to take challenges head on. Come back stronger! We are all rooting for you.
सीएम धामी ने विनेश का बढ़ाया हौंसला
आपको बता दें सीएम धामी अकसर खिलाड़ियों का हौसला इसी तरह से बढ़ाते हैं।