Advertisement

Vinesh Phogat : पीएम मोदी को लेकर विनेश ने ऐसा क्या बोला कि मच गया बवाल ! "सॉरी मैं नहीं कर सकती वो मेरे साथ पूरी रात ....

कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो से विवाद बढ़ता जा रहा है। बता दें कि इस वीडियो में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पीएम मोदी की पीआर टीम से हुई बात का जिक्र करती नज़र आती हैं।
Vinesh Phogat : पीएम मोदी को लेकर विनेश ने ऐसा क्या बोला कि मच गया बवाल ! "सॉरी मैं नहीं कर सकती वो मेरे साथ पूरी रात ....
भारतीय पहलवान Vinesh Phogat एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार वह अपने खेल कि वजह से नहीं बल्कि चुनाव लड़ने की वजह से चर्चाओं में हैं। विनेश हरियाणा विधानसभा में ज़िंद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन चुनाव के बीच विनेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर विवाद बढता जा रहा है। इस विडियो की वजह से कांग्रेस घिरती नजर आ रही है। वीडियो में विनेश बीजेपी से लेकर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और पेरिस ओलंपिक में हुई घटना की पूरी कहानी बयां करती नजर आती हैं। जिसका पूरा वीडियो कांग्रेस पार्टी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। जो करीब 36 मिनट तक का है। लेकिन विनेश की इस पूरी वीडियो में कुछ सेकेंड की क्लिप वायरल हो रही है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की बातें निकल कर सामने आ रही हैं। इस क्लिप में विनेश पीएम मोदी,बीजेपी की पीआर टीम और नीता अंबानी के आईओसी के सदस्य होने को लेकर कुछ बातें करती नजर आ रही हैं। विनेश पेरिस ओलंपिक के फाइनल में वेट को लेकर हुए विवाद और पीएम मोदी की टीम से कॉल पर हुई बात का जिक्र करती नजर आती हैं। 

विनेश की पीएम मोदी को लेकर कॉल पर क्या बात हुई ?


बता दें कि इस वीडियो में विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद पीएम मोदी की पीआर टीम के द्वारा कॉल पर हुई बात का जिक्र करती नजर आती हैं। विनेश कहती हैं।

''ये पूरा मामला होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की टीम की ओर से मुझे कहा गया था कि वो मेरे साथ बात करना चाहते हैं। लेकिन मैंने साफ-साफ कहा कि बात करना तो ठीक है, मैं बात करूंगी, लेकिन और एथलीट के साथ जो वो रिकॉर्डिंग करते हैं, वो मेरे साथ ना करे। अगर उनको सच में सहानुभूति है तो वो सिर्फ बात करेंगे। लेकिन पीएम मोदी की टीम ने मुझे बोला कि आप रहोगे और उनके एक पर्सन रहेंगे, जो वीडियो-ऑडियो रिकॉर्ड करेंगे, आपके फोन नहीं रहेंगे आपके पास और वो सोशल मीडिया पर जाएगा। इसलिए मैं मना कर दिया।'' मैं ये बोलना चाहती हूं कि कल को जब भी मैं उनसे पीएम मोदी से मिलूंगी, मेरा उनसे सवाल रहेगा कि जब हम दो साल तक सड़क पर बैठे तो आपने एक बार भी हमसे बात क्यों नहीं की? हमें आपसे बहुत ज्यादा उम्मीद थी।'' 

विनेश ने नीता अंबानी को लेकर क्या कहा 


"नीता अंबानी जी आईओसी की मेंबर है। अगर वह चाहे तो क्या नहीं कर सकती। वह तो 236 के लिए ओलंपिक की बीड कर रहे हैं। ऐसे नहीं आते ओलंपिक मेडल जिस तरीके से आप चाहते हैं। वो कुछ कर सकते थे। ऐसे में क्या फायदा आपका आईओसी में रहने का। कोई फायदा बताओ मुझे, कुछ फायदा नहीं लगा"। 

कांग्रेस की वीडियो और थंबनेल से मचा बवाल 


कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर विनेश फोगाट के अपलोड इस वीडियो के थंब और टाइटल पर विवाद बढ़ता जा रहा है। हालांकि वीडियो पर बढ़ते विवाद को देखते हुए। कांग्रेस ने इसके थंबनेल को हटा दिया है। लेकिन हटाने से पहले ही इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके हैं। जिसके बाद कांग्रेस घिरती नजर आ रही है। दरअसल, कांग्रेस ने इस वीडियो के थंब में लिखा है। "मेरे साथ पूरी रात। वो मेरी रिकॉर्डिंग करना चाहते थे' मोदी का कॉल आया था, नीता अंबानी चाहती तों '' विनेश ने कैमरे पर पहली बार बताई ये बातें!'' 

वहीं वीडियो का टाइटल, ''अगर PM मोदी मुझे मिल जाएं तो ' विनेश फोगाट ने कैमरे पर पहली बार बताई पूरी कहानी।'' 

क्या था पेरिस ओलंपिक फाइनल का विवाद ? 


हाल ही में संपन्न हुए पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंची थी। लेकिन फाइनल मुकाबले की एक रात पहले उनका वजन मुकाबले की वेट कैटेगरी से ज्यादा हो गया था। जिसकी वजह से वह डिसक्वालिफाई हो जाती हैं। विनेश पूरी रात अपना वजन कम करने की पूरी कोशिश करती हैं। लेकिन फिर भी उनका वजन कुछ किलोग्राम ज्यादा रह जाता है। जिसकी वजह से वह फाइनल मुकाबले से बाहर हो जाती हैं। हालांकि फाइनल में उनके रजत पदक को लेकर कई कोशिशें की जाती हैं। कि वह फाइनल खेले। भले ही उन्हें गोल्ड की जगह रजत ही मिले।यह मामला देश और दुनिया भर में सुर्खियां बटोरता हैं। पीएम मोदी से लेकर इंडियन ओलंपिक कमेटी भी लगातार विनेश से बात करते हुए। उनका हौसला अफजाई करता रहता है। लेकिन हर एक कोशिश नाकाम रहती है। जिसकी वजह से भारत के नाम पहली बार किसी पहलवान द्वारा गोल्ड जितने का सपना अधूरा रह जाता है। पूरा देश इस घटना से स्तब्ध रहता है। 
Advertisement
Advertisement