Viral Video : Pakistan में पायलट ने प्लेन की खिड़की से बाहर निकलकर साफ किया कांच!
पाकिस्तान से आए दिन कई ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जो वहां की स्थिति बयाँ करती है। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रही है उसने तो सारी हदें पार कर दी। पाकिस्तान में हाल ही में सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पायलट को उड़ान भरने से पहले प्लेन की खिड़की से बाहर निकलकर विंड शील्ड साफ़ करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सामने आते ही viral हो गया है और पाकिस्तान की हालत पर कई सवाल खड़े कर रहा है। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो (viral video) के बारे में।
क्या है इस Viral Video का पूरा मामला?
इन दिनों social media पर तेज़ी से viral हो रहे वीडियो में पाकिस्तान के एयरलाइन की हालत पता चलती है। यह वीडियो पाकिस्तान के किसी हवाई अड्डे से उड़ान भर रहे एक विमान का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पायलट अपनी सीट से उठकर प्लेन की खिड़की से बाहर निकलकर अपने हाथ से विंड शील्ड साफ करना शुरू कर देता है। यह दृश्य बेहद खतरनाक और चौंकाने वाला है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पायलट की जमकर आलोचना की है वहीं कुछ users ने पाकिस्तान एयरलाइन्स की हालत पर मज़े भी लिए हैं। कुछ लोगों ने इसे लापरवाही बताई तो कुछ ने इसे पाकिस्तान के aviation sector की दयनीय स्थिति का प्रतीक बताया है।