आधार कार्ड में एक साथ कई चीजों को अपडेट करवाना चाहते हैं? तो क्या कहता है आधार अपडेट का नियम? जानें यहां
क्या आप जानते हैं कि अपना आधार कार्ड एक साथ कितनी बार अपडेट करवा सकते हैं ? बता दें कि UIDAI की तरफ से आपके आधार में हुई कई गलतियों को एक साथ अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग-अलग चार्ज देने की भी जरूरत नहीं है।
भारत में सबसे बड़े दस्तावेजों में शामिल आधार कार्ड किसी भी काम के लिए सबसे ज्यादा अहम है। हालांकि आधार के साथ पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी और पासपोर्ट भी किसी भी तरह के कामकाज के लिए अहम दस्तावेज हैं। लेकिन इन सब में आधार कार्ड अधिकतर कामों में इस्तेमाल किया जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि नौकरी के दौरान शहर बदलने या कही और बसने पर आपको जगह अपडेट कराने की जरूरत पड़ती है। देश में 90% से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है। चाहे स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेना हो या किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो आपके पास आधार का होना बेहद जरूरी है। हालांकि कई बार आधार कार्ड बनवाते वक्त जल्दबाजी में नाम की स्पेलिंग में मिस्टेक या डेट ऑफ बर्थ में कुछ चीजें गलत हो जाती है। जिसकी वजह से आपको अपने आधार को अपडेट करवाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम सब के मन में भी इस तरह का सवाल उठता है कि आधार कार्ड को कितनी बार अपडेट कराया जा सकता है ?
आधार कार्ड में हुई गलती को कैसे सुधारे ?
आधार कार्ड बनवाते वक्त अगर किसी भी तरह की गलती हो जाती है। तो आप उसे बाद में अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में जहां कहीं भी गलती हुई है। उसको सुधारने के लिए आपको वैलिड प्रूफ के साथ किसी नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र, साइबर कैफे,आधार सेंटर या बैंक में विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपने आधार में कोई भी सुधार अपने ऑफिशियल वेबसाइट Uidai.gov.in पर विजिट कर करवा सकते हैं। इसके लिए आपको सही जानकारी से जुड़ा वैलिड सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स लेकर जाना होगा या खुद से अपलोड करना होगा।
कितनी बार अपडेट करवा सकते हैं आधार कार्ड ?
आपको बता दें कि आधार कार्ड जितनी बार चाहे उतनी बार अपडेट करवा सकते हैं। यहां तक कि अगर आपके आधार में एक साथ कई तरह की गलतियां हैं। तो उसे आप एक साथ ही अपडेट करवा सकते हैं। UIDAI की तरफ से इसमें किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। एक साथ अपडेट करवाने पर आपको अलग-अलग फीस भी नहीं देनी होगी।