Waqf Board: विरोध प्रदर्शन कर रहीं बुर्के में छोटी लड़कियां मीडिया देखते ही क्यों भड़क गईं ?

बात यहीं खत्म नहीं होती। विरोध प्रदर्शन के नाम पर सड़क पर बैठी लड़कियों से जब पत्रकार ने बात करने की कोशिश की, तो इस दौरान उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा। उन्हें लड़कियों से बात करने से मना भी किया गया। लेकिन इसके बावजूद पत्रकार डटे रहे, और बुर्का पहनी लड़कियों से विरोध प्रदर्शन की वजह पूछते रहे। इसी दौरान एक और लड़की बात करने के लिए सामने आई, और इतनी कॉन्फिडेंस नजर आई कि कभी हिंदी तो कभी अंग्रेजी में पूरे गुस्से के साथ पत्रकार से बात करती रही, लेकिन इसके बावजूद ये नहीं बता सकी कि वो विरोध किस बात का कर रही है, और मोदी सरकार कैसे उसके धर्म में हस्तक्षेप कर रही है।
वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर बैठी महज 18 साल की ये बुर्कानशीं लड़की बार-बार ये दोहराती रही कि हमारे धर्म में हस्तक्षेप किया जा रहा है, लेकिन ये नहीं बता सकी कि किस तरह से हस्तक्षेप किया जा रहा है, क्योंकि उसे शायद वक्फ बोर्ड का व भी नहीं पता था। इसीलिए इस लड़की को कुछ लोगों ने हाथ पकड़ कर जबरन बैठा दिया। तो वहीं कुछ मुस्लिम युवकों ने बाकी लड़कियों को भी इंटरव्यू देने से रोक दिया।
वक्फ बोर्ड बिल के विरोध के नाम पर जुटे मुस्लिमों को जल्द ही ये बात समझ में आ गई कि कहीं ऐसा ना हो कि ऐसी लड़कियों की वजह से उनका विरोध प्रदर्शन ही महज मजाक बनकर ना रह जाए। शायद इसीलिए धरना स्थल पर मौजूद कुछ मुसलमान तो पत्रकार के साथ हाथापाई पर ही उतारू हो गए, और जबरन हाथ पकड़ कर पत्रकार को वहां से हटाने लगे, जिससे बवाल मच गया।
राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर से आई ये तस्वीरें बता रही हैं कि कुछ कट्टरपंथी मुसलमान किस कदर छोटी-छोटी लड़कियों को ढाल बनाकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनके हाथ में तख्तियां तो हैं लेकिन उन्हें यही नहीं पता कि वो किस बात का विरोध करने आई हैं। कुछ पत्रकारों ने जब उन लड़कियों से बात करने की कोशिश की, तो जबरन मीडिया वालों को वहां से हटाया जाने लगा।