वक्फ सरकार की ज़िम्मेदारी, सीएम योगी के बयान पर बोले मौलाना महमूद असद मदनी
सीएम योगी ने जबसे वक़्फ़ बोर्ड को लेकर बयान दिया मौलाना ने इसपर प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने सीएम योगी के बयान पर कहा पर बड़ी बात कह दी, जानिए

वक़्फ़ बोर्ड, मौलाना और योगी।इस वक़्त चर्चा में यही हैं, क्योंकि ऐसा लग रहा है कि सीएम योगी ने अब ठान लिया है वक़्फ़ बोर्ड के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की, इसीलिए वो डंके की चोट पर कह रहें हैं कि, वक़्फ़ बोर्ड के पास जिस ज़मीन का कोई प्रमाण नहीं है उस ज़मीन का सरकार एक एक इंच हिस्सा वापस लेगी, सीएम योगी के इस बयान के बाद मौलानाओं की दिल की धड़कन तेज़ हो गई है, इसीलिए वो अब सीएम योगी पर करारा प्रहार कर रहें हैं और ज्ञान दे रहें हैं।
बता दें कि, सीएम योगी ने वक़्फ़ बोर्ड को भूमाफियाओं का बोर्ड बताते हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा था "वक्फ बोर्ड भू-माफिया की तरह काम कर रहा है, अवैध रूप से कब्जाई गई वक्फ की एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे, देव और दानव, सुर और असुर, ये हमेशा से इस धरती पर रहे हैं, जोड़ने वाले लोग, ये मानव परंपरा में हैं, तोड़ने वाले लोग ये दानव परंपरा के लोग हैं"
अब सीएम योगी के इस बयान पर तमाम मौलवी-मौलाना प्रतिक्रिया दे रहें हैं, इसी कड़ी में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने सीएम योगी के वक़्फ़ बोर्ड वाले बयान पर कहा "योगी आदित्यनाथ का यह बयान कि गरीबों के लिए घर और अस्पताल बनाने के लिए वक्फ की जमीन वापस ली जाएगी, न केवल एक राजनीतिक दावा है बल्कि वक्फ के वास्तविक उद्देश्यों की अनदेखी भी करता है, यूपी वक्फ बोर्ड सीएम योगी की सरकार के संरक्षण में ही काम कर रहा है, इसके साथ ही एक केंद्रीय वक्फ परिषद भी है, जो भारत सरकार के अधीन काम करती है, वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है"
फ़िलहाल जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी तो कह रहें हैं कि, वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन सीएम योगी दूसरे मूड में नजर आ रहें हैं उनके बयान बता रहें हैं कि, वक़्फ़ बोर्ड के दिन यूपी में नजदीक आ रहें हैं
ग़ौरतलब है कि, यूपी में वक़्फ़ बोर्ड के पास सबसे ज़्यादा संपत्तियां हैं, 2022 में राज्यसभा में तत्कालीन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक लिखित जवाब में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जानकारी दी, उन्होंने बताया था कि,
"देशभर में वक्फ के पास कुल 7 लाख 85 हजार 934 संपत्तियां हैं। सबसे ज्यादा संपत्ति यूपी में है, यूपी में वक्फ के पास कुल 2 लाख 14 हजार 707 संपत्तियां हैं, इसमें से 1 लाख 99 हजार 701 सुन्नी वहीं 15006 शिया के पास है"
फ़िलहाल सीएम योगी अब वक़्फ़ बोर्ड को लेकर बेहद सख़्त नज़र आ रहें हैं, यूपी वक़्फ़ बोर्ड में कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन जिस तरह से सीएम योगी के बयान हैं लग रहा है कि यूपी में वक़्फ़ बोर्ड के दिन लद गए हैं इसीलिए मौलानाओं में डर का माहौल है।