वारिस खान बने मध्यप्रदेश का गौरव, 7 लोगो की जान बचाने पर सीएम ने दिया इनाम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मानवता की मिसाल पेश करने वाले एक ऐसे व्यक्ति को इनाम दिया जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है ,सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के वारिस खान नाम के एक व्यक्ति को मध्यप्रदेश का गौरव बताया है और उसे 1 लाख रूपये इनाम दिया है
एक कहावत है ,इंसान खूबसूरत नहीं बल्कि उसका दिल खूबसूरत होनी चाहिए, इंसान तो एक दिन चला जाता है पर उसकी अच्छाई की खुशबु वो लोगो तक बिखेर कर चला जाता है , एक ऐसे ही इंसान की अच्छाई की महक मध्यप्रदेश के सीएम मोहन तक पहुंची, जिसने सीएम मोहन का दिल जीत लिया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मानवता की मिसाल पेश करने वाले एक ऐसे व्यक्ति को इनाम दिया जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है ,सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के वारिस खान नाम के एक व्यक्ति को मध्यप्रदेश का गौरव बताया है और उसे 1 लाख रूपये इनाम दिया है।
कौन है वारिस खान जिसे मोहन ने दिया तोहफा ?
पूरी पिक्चर समझाते है कि दरअसल मध्यप्रदेश के राजगढ़ - ब्यावरा हाइवे पर एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमे शिवपुरी के रहने वाले 7 लोगो की जान राजगढ़ रहने वाले प्लम्बर वारिस खान ने बचाई, इस बात का पता जैसे ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लगी उन्होंने तुरंत अधिकारियों को बोलकर वारिश खान को वीडियो कॉल किया और वारिस खान से पूरी जानकारी वीडियो कॉल पर ली ।
वारिस खान ने सीएम को वीडियो कॉल पर बताया कि वह रात में बाइक से बीनागंज जा रहे थे. तभी सामने से आ रही कार दुर्घटना में खंती में गिर गई. फिर बिना समय गवाएं उन्होंने अपने हाथों से कार के कांच को तोडा और कार में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
वारिस खान के इस काम की प्रंशसा मोहन ने की और वारिस खान को मध्यप्रदेश का गौरव बताया है और कहा कि मुसीबत के समय किसी की मदद करना ही सराहनीय कार्य है, आपको देखकर बाकी लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी , वारिस खान के इसी कार्य को देखते हुए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए की मुसीबत के समय मदद करने वाले लोगो को 15 अगस्त पर सम्मान दिया जाए।
मोहन यादव जिस पर ये आरोप कांग्रेस ने लगे की मध्यप्रदेश के मुखिया सिर्फ मुसलमानों के घर पर बुलडोज़र चलाते है, धर्म की राजनीति करते है उनके मुंह पर सीएम का ये फैसला एक तरह का तमाचा है, मोहन यादव की वारिस खान को लेकर की गई घोषणा के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग खुद अब सीएम मोहन की तारीफ़ कर रहे है एक अशरफ हुसैन नाम के यूजर ने लिखा ऐसे होते है मुसलमान MP के शिवपुरी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस कार में एक ही परिवार के 7 सदस्य मौजूद थे। सामने से वारिस खान अपने घर जा रहे थे, उन्होंने सभी लोगों को कार से निकालकर उनकी जान बचाई।MP के CM ने वारिस को 1 लाख रूपए का इनाम घोषित किया। एक और यूजर ने लिखा अब इस बात से इत्तेफाक रखो की अच्छे और नेक मुसलमान सरकार से इनाम पाते हैं दूसरी तरफ शरजील ईमान और उमर खालिद जैसे आतंकी सलाखों में भेजे जाते हैं. सरकार पर भरोसा रखो. एक और दूसरे यूजर ने लिखा इसीलिए कहते है भाई क्यों ये बम वम के चक्कर में पड़ते हो अच्छा काम करो BJP हमेशा support करेगी।
जहां एक तरफ मोहन यादव मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थलों के उत्थान की बात कर रहे है तो वही दूसरी तरफ मोहन यादव के इस कदम ने सभी का ध्यान खींच लिया है,और विपक्षी नेताओं को भी मोहन यादव ने करारा जवाब दिया जो ये कहती है की सीएम धर्म की राजनीती करते है।