AAP विधायक नरेश बाल्यान फिरौती गिरोह चला रहे थे या खुद थे फिरौती गैंग के शिकार ?
दिल्ली पुलिस का दावा है कि आम ादमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ मिलकर Extortion Racket चला रहे थे...वहीं, आम आदमी पार्टी का दावा है कि नरेश बाल्यान तो खुद Extortion के शिकार हैं...सच क्या है ?