देश में पल रहे छोटे-छोटे बाबर को मारकर निकालेंगे, हिमंता के बयान से चिढ़ जाएंगे कट्टरपंथी
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कट्टरपंथियों पर जमकर हमला बोलते हुए उन्हें देश से बाहर भगाने की ठान ली हैं, एक जनसभा में सीम हिमंता ने कहा, बाबर की जगह में राम लला तो आ गए, लेकिन देश के कोने कोने में बाबर छुपे हुए हैं उन्हें मार मारकर बाहर निकलना है, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने डंके की चोट पर यह ऐलान करते हुए कट्टरपंथियों का हिसाब करने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, देश के कई हिस्सों में अभी भी मुग़ल आक्रांताओं के प्रेमी बैठे हुए हैं, जो कभी किसी आतंकवादी का जनाजा निकालते हैं, तो कभी कन्हैयालाल जैसे लोगों के साथ आतंकवादी हरकत करते हैं। ऐसे ही लोगों को सीएम हिमंता ने बाबर की औलाद बताते हुए उन्हें मारकर भगाने का ऐलान किया है।सीएम हिमंता ने इन कुछ बाबर प्रेमियों को निकालने की तरकीब भी देश को बता दी। असम में जो प्लान लागू किया गया, उसी के तहत देश भर से इन कट्टरपंथियों को निकालने की तरकीब सुझाई गई है।
असम के लिए लगातार ख़तरा बन रहे मिया मुसलमानों को हिमंता ने इसी तरह से निकाला था और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी। अभी तक असम में हजारों मदरसे बंद कर चुके हिमंता अब देश में भी पल रहे बाबर के चहेतों को निकाल फेंकने का ऐलान कर रहे हैं।
वहीं, मामन खान जैसे लोग जो हिंदुओं का हिसाब लेने की बात करते हैं, उन्हें भी सीएम हिमंता ने खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि जैसे इज़राइल ईरान को ठोक रहा है, वैसे ही इन हिंदू विरोधियों का भी हिसाब होगा।
तो इसी तरह, अपने चिर-परिचित अंदाज में सीएम हिमंता ने दहाड़ते हुए बाबर प्रेमियों को धक्के मारकर निकालने का ऐलान किया और हिंदुओं के ख़िलाफ़ साज़िश रचने वालों को भी जमकर लताड़ लगाई।