Advertisement

मोदी से टक्कर लेने चले थे अपनों ने सीखा दिया

बीतें दिन इलेक्शन कमिशन ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है ,लेकिन बाकी राज्यों की तारीख देखकर ये तो तय है की महाराष्ट्र में चुनाव भी दिवाली के आसपास ही होंगे ,दूसरे राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र का चुनाव सबसे ज़्यादा दिलचस्प है ,महाराष्ट्र में दो शिवसेना बीजेपी एनसीपी और कांग्रेस इन सबके बीच सभी को इस बात का इंतज़ार है कि कौन किसके साथ जाएगा ,कौन बैठेगा सत्ता की गद्दी पर।
मोदी से टक्कर लेने चले थे अपनों ने सीखा दिया

बीतें दिन इलेक्शन कमिशन ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है ,लेकिन बाकी राज्यों की तारीख देखकर ये तो तय है की महाराष्ट्र में चुनाव भी दिवाली के आसपास ही होंगे ,दूसरे राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र का चुनाव सबसे ज़्यादा दिलचस्प है ,महाराष्ट्र में दो शिवसेना बीजेपी एनसीपी और कांग्रेस इन सबके बीच सभी को इस बात का इंतज़ार है कि कौन किसके साथ जाएगा ,कौन बैठेगा सत्ता की गद्दी पर। 

महाराष्ट्र में महायुति vs महाविकास अघाड़ी  को कितनी सीटें मिल सकती है ,किसके खाते में कितनी सीटें जाएगी ,इस ओपिनियन पोल में सभी पार्टी के वोट प्रतिशत का अनुमान लगाया है, मैटराइज (MATRIZE) ने अपने सर्वे में सभी पार्टियों को कितने वोट प्रतिशत मिलेंगे इसका पूरा सर्वे किया है ,ओपिनियन पोल में शिंदे को लोग पसंद कर रहे है 35 प्रतिशत लोगो ने एकनाथ शिंदे को पसंद किया है उनके काम को पसंद किया है ,20 प्रतिशत लोगो ने उनके काम को ठीक माना है ,30 फीसदी लोग शिंदे के काम को बिलकुल पसंद नहीं कर रहे यानी की वो नहीं चाहते की एकनाथ शिंदे सीएम बने ,और 14 प्रतिशत लोगो ने एकनाथ शिंदे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

महाराष्ट्र में कुल सीटें 288  है और बहुमत के लिए 145 सीटों की ज़रूरत होती है  ,टाइम्स नाउ नवभारत-मैटराइज के ओपिनियन पोल में  बीजेपी को 95-105 सीटें दी है ,शिंदे की शिवसेना को 19-24 सीटें एनसीपी  अजित पवार  को 7-12 सीटें ,वहीँ कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा दिखा रहे है 42-47 सीटें जाती हुई दिख रही है, शिवसेना की उद्धव ठाकरे को 26-31 सीटें और एनसीपी शरद पवार  को 23-28 सीटें अन्य को 1-16 मिल रही है।

ओपिनियन पोल में 40 से 42 सीटें ऐसी है जहां मुकालबा बहुत टक्कर का होगा ,वहां जीत हार को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता की कौन जीतेगा ,2019 के ओपिनियन पोल जैसे ही इस बार के ओपिनियन पोल है, हालांकि पिछले चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने  161 सीटें जीती थी,

वही 2019 की महाराष्ट्र रिजल्ट की बात करे तो  बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. व  एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं. इस बार के चुनाव से पहले महाराष्ट्र में खूब सियासी भूचाल आ रहा है ,पांच साल में तीन मुख्यमंत्री बने ,2 बड़ी बगावत ,शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन तो हुआ पर जब मुख्यमंत्री की बात आई तो गठबंधन में फुट पड़ गई ऐसे में इस बार भी मुख्यमंत्री की रेस के लिए होड़ मची है और MVA के गठबंधन में सीएम फेस को लेकर चर्चा हो रही वहीँ शिंदे और फडणवीस का भी नाम सामने आ रहा है अब कौन बैठेगा सत्ता की गद्दी पर वो तो वक्त बताएगा।


Advertisement

Related articles

Advertisement