Bahraich SP Vrinda Shukla ने ऐसा क्या कहा भड़क गये पत्रकार Ajeet Bharti, Yogi से कर दी शिकायत !
सड़कों पर जब एसटीफ चीफ खुद हाथ में पिस्तौल लेकर उतर जाएं। तो आप समझ सकते हैं कि बहराइच मामला कितना गंभीर हो गया है। तो वहीं दूसरी तरफ बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने मुस्लिम क्षेत्र का जिक्र करते हुए ऐसी बात बोल दी जिससे पत्रकार अजीत भारती इस कदर भड़क गये कि सीधे योगी से शिकायत कर दी !
उत्तर प्रदेश के जिला Bahraich में मूर्ति विसर्जन के दौरान ऐसा बवाल मचा। जिसने देखते ही देखते इतना बड़ा रूप ले लिया कि। मूर्ति विसर्जन के दौरान जहां एक युवक की मौत हो गई। तो वहीं सीएम योगी को अपने सबसे भरोसेमंद पुलिस अफसर अमिताभ यश को मैदान में उतारना पड़ गया।
सड़कों पर जब एसटीफ चीफ खुद हाथ में पिस्तौल लेकर उतर जाएं। तो आप समझ सकते हैं कि बहराइच मामला कितना गंभीर हो गया है। तो वहीं दूसरी तरफ बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला भी कल रात से ही लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं जिससे हालात को काबू में लाया जाए। लेकिन इसी बीच जब मीडिया ने एसपी वृंदा शुक्ला से बहराइच कांड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मुस्लिम क्षेत्र का जिक्र करते हुए बताया। जब मुस्लिम क्षेत्र में एक मस्जिद के पास से जुलूस गुजर रहा था तभी दोनों पक्षों के बीच तकरार हुई और इस दौरान हिंदू पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद तनाव पैदा हो गया।
बहराइच कांड के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए वक्त एसपी वृंदा शुक्ला ने मुस्लिम क्षेत्र का जिक्र कर दिया। बस फिर क्या। लोग उन पर इस कदर भड़क गये कि सीधे योगी सरकार से शिकायत करने लगे। पत्रकार अजीत भारती ने तो यहां तक कह दिया कि। "क्या योगी सरकार अपने प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसा निर्देश दे सकती है कि वो कथनों में मुस्लिम क्षेत्र ना बोलें ? ज्यों ही आप ऐसे शब्द बोलते हैं आप एक आतंकी विचारधारा को उचित ठहराते हैं कि उनका क्षेत्र था जहां से जाना अवैध है, योगी आदित्यनाथ संज्ञान लें "
बलियान नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा। " योगी जी के राज में भी अगर मुस्लिम एरिया है जहां से हिंदू नहीं निकल सकते तो देश में बचेगा क्या, अधिकारियों को ये जस्टिफिकेशन देने के बजाय प्रचंड कार्यवाही करनी चाहिए, दो देश दिए जा चुके हैं, आगे एक शहर भी नहीं देंगे"
श्रवण बिश्नोई नाम के एक यूजर ने लिखा। " पुलिस द्वारा मुस्लिम क्षेत्र अमानवीय है, पूरी दुनिया भारत को हिंदू क्षेत्र मानती है"
जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि। "मुस्लिम क्षेत्र ? ये क्या होता है पुलिस महोदया, इनके बयान को ध्यान से सुनिये आखिर बोल क्या रही हैं, और गोली किसने मारी"
ईश्वर नाम के एक यूजर ने लिखा।" ये मुस्लिम क्षेत्र क्या होता है, ऐसे तो कोई भी मुस्लिम जुलूस उन इलाकों से नहीं निकलना चाहिए जहां हिंदू रहते हैं"
बहराइच कांड को लेकर पुलिस कप्तान वृंदा शुक्ला ने जैसे ही मुस्लिम क्षेत्र का नाम लिया। सोशल मीडिया पर लोगों की इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि जब मुस्लिम क्षेत्र से कोई हिंदू धार्मिक यात्रा नहीं निकाल सकता। तो फिर किसी मुस्लिम को भी हिंदू बहुल इलाके से ताजिया या कोई धार्मिक जुलूस नहीं निकालना चाहिये।
बहराइच में क्यों मचा बवाल ?
बहराइच में महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए एक जुलूस निकाला गया था, यात्रा महाराजगंज होते हुए घाट की ओर जा रही थी
घाट से करीब तीन किलोमीटर पहले एक समुदाय के लोगों ने धार्मिक स्थान के सामने तेज आवाज में DJ बजाने पर आपत्ति जताई, इस पर बहस शुरू हो गई
इमारत पर झंडा हटाने की कथित कोशिश के दौरान इलाके में तनाव फैल गया, एक घर से फायरिंग हुई और पथराव होने लगा, पथराव में मूर्ति टूट गई और बवाल शुरू हो गया
इस दौरान गोली लगने से यात्रा में शामिल रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई, रामगोपाल मिश्रा को लेकर भीड़ मेडिकल कॉलेज ले गई, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया
रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद भीड़ भड़क गई, जमकर तोड़फोड़ हुई, यहां तक की गाड़ियां भी तोड़ी दी गईं, पूरे इलाके में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन भी रोक दिया गया था, भीड़ ने कार्रवाई की मांग तक विसर्जन न करने की धमकी दी
आज गाड़ियों के शोरूम में भी आगजनी हुई, घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई, पुलिस ने किसी तरह भीड़ को काबू किया, भीड़ को शहर से दूर किया गया
अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, शेयर खान, ननकाऊ, मारफ अली समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया, 30 से ज्यादा लोग हिरासत में लिये गये
ये मामला इतना बढ़ गया है कि खुद सीएम योगी ने रविवार की रात को ही बहराइच कांड पर कह दिया। "जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने के लिए निर्देशित किया है"
बहराइच कांड पर बुरी तरह से भड़के सीएम योगी ने तो पुलिस वालों को साफ निर्देश दे दिया है कि जितने भी लोग उपद्रव मचा रहे हैं उनकी पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। और प्रतिमा विसर्जन भी जारी रहेगा। योगी का ये तेवर बता रहा है कि क्यों एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बहराइच में उतार दिया गया है। बहरहाल एक तरफ जहां सीएम योगी बहराइच कांड पर सख्त हैं। तो वहीं दूसरी तरफ बहराइच एसपी ने मुस्लिम क्षेत्र जैसे शब्द बोल कर हिंदुओं का गुस्सा और भड़का दिया।