Advertisement

Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर क्या बोल गए Bajrang Punia,मचेगा बवाल

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जिस तरह से एक CISF Constable कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है।थप्पड़ कांड का ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के टाइम पर दिल्ली में धरने पर बैठी महिलाओं पर कहा था की ये लोग सौ - सौ रूपये लेकर बैठी हैं।कंगना के इसी बयान को लेकर CISF Constable कुलविंदर कौर ने उनको चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया। कुलविंदर कौर का कहना है की उनकी माँ भी धरने पर बैठी थी,जिस पर कंगना ने ऐसा बयान दिया है।
Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर क्या बोल गए Bajrang Punia,मचेगा बवाल

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जिस तरह से एक CISF Constable कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है।थप्पड़ कांड का ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किसान आंदोलन के टाइम पर दिल्ली में धरने पर बैठी महिलाओं पर कहा था की ये लोग सौ - सौ रूपये लेकर बैठी हैं।कंगना के इसी बयान को लेकर CISF Constable कुलविंदर कौर ने उनको चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया। कुलविंदर कौर का कहना है की उनकी माँ भी धरने पर बैठी थी,जिस पर कंगना ने ऐसा बयान दिया है।

अब इस थप्पड़ कांड को लेकर लोग धो धड़ों में बंट गए हैं, जहां कुछ लोग कुलविंदर कौर का सपोर्ट कर रहे है, वहीं कुछ लोग कंगना के सर्मथन में उतर आए हैं। कंगना (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जिस तरह से थप्पड़ जड़ा गया है उसकी वजह से कुछ लोग कुलविंदर सिंह को ट्रोल कर रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा -Iska matlab ye nahi ki vardi me hoke galat tarika apnaay ise aajivan suspend karna chahiye.Iska matlab tukde gang se mili hui hai. वहीं एक और यूज़र ने लिखा - इस अनुशासनहीन CRPF. महिला जवान को तुरंत नौकरी से निकाल कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए । हमारे अर्धसैनिक बल ड्यूटी के दौरान अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहते हैं और ऐसे मे वे अपने व्यक्तिगत मामलों को लेकर किसी की भी हत्या कर सकते हैं ।वहीं एक और यूज़र ने विखा - दीदी तुमने राष्ट्र सुरक्षा के लिए सपत लिया ना की केवल परिवार के लिए और जब इतना ही प्यार है protest करने वालो से तो ये वर्दी क्यू पहना है ?

कंगना के थप्पड़ कांड पर क्या बोले बजरंग पुनिया

अब जिस तरह से लोग कुलविंदर कौर को ट्रोल कर रहे हैं, उसपर पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।कंगना के थप्पड़ कांड पर बजरंग पुनिया  CISF की  Constable कुलविंदर के समर्थन में उतर आए है।बजरंग पुनिया ने अपने X अकाउंट पर लिखा की - जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहाँ थे नैतिकताएँ पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान माँ की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गये. सरकारी जुल्म से किसान मारे गये उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को!घटाएँ उठती हैं बरसात होने लगती है जब आँख भर के फ़लक को किसान देखता है।

अब जिस तरह से बजरंग पुनिया ने कुलविंदर कौर का सर्मथन कर कंगना और मोदी सरकार पर निशाना साधा है, तो लोगों के बर्दाश्त नहीं हुआ।सोशल मीडिया पर लोगों ने बजरंग पुनिया को जमकर लताड़ा है।एक यूजर ने लिखा - ये बात आपको भी पता है कि किसानों के बीच में बहुत सारे लोग पैसे लेकर बैठे थे।मैं किसानों के साथ हूँ और किसानों को उनका हक़ मिलना चाहिए ।मगर देश के टुकड़े करने की सोच रखने वालों के साथ नहीं जो चंद पैसों के लिए बिक जाएँ। बजरंग भाई आप खेल पर ध्यान दो राजनीति पर नहीं ।वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - Bajrang,Tumse eis se behtar ki ummeed bhee nahi thee.Aur haan, Pahlwan ho usmein hee tarakki Karo, dimag wali baatein Shobha nahi deti...इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - अच्छा आदमी समझता था आपको, लेकिन आप तो अब क्या ही कहूं ? सुरक्षाबलों में अराजकता और अलगाववाद को बढ़ावा देना बंद करो।

लोग अब बजरंग पुनिया की फटकार लगा रहे हैं।बता दें कि ये वही बजरंग पुनिया है,जिन्होंने महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था। साथ ही वो किसान आंदोलन के दौरान भी नजर आए थे।उन्होंने खुलकर  किसान आंदोलन का समर्थन किया था।बताते चले की बीजेपी की मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं, लेकिन जैसे ही कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुँची तो कुलविंदर कौर ने उनके साथ  पहले गाली गलौज  की और फिर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।हालाँकि इस महिला को अब सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisement

Related articles

Advertisement