Kangana Ranaut पर Chirag Paswan ने ऐसा क्या कह दिया, सुनते रह गए सब
क्या कंगना रनौत के तानो से डरे चिराग़ पासवान ?
वहीं इस बीच चिराग़ पासवान (Chirag Paswan) का एक इंटरव्यू काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमें वो कंगना रनौत के साथ काम करने पर बात करते दिख रहे हैं।दरअसल चिराग़ ने कहा है की उन्होंने सही टाइम पर बॉलीवुड छोड़ दिया। वरना कंगना की कुछ बातों से वो बच नहीं पाते, और उनकी क्लास लग जाती।चिराग़ पासवान ने इस इंटरव्यू में कहा की -मुझे जो फिल्म मिली वो कंगना रनौत के साथ ही थी। मैं खुश हूं कि कंगना रनौत के साथ मैंने ये फिल्म उस वक्त की आज कर रहा होता, तो जिस तरह से उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे को हाइलाइट किया है, उसमें तो मेरी ही क्लास लगती कि तुम जैसे लोगों ने ही जिंदगी बर्बाद की है।'लोग दोनों इंडस्ट्री में किस्मत आजमाते हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी सुपरस्टार और प्रधानमंत्री के बेटे हो, अगर लोग आपको पसंद नहीं करते तो... एक बड़ी पर्सनैलिटी का सुपुत्र या सुपुत्री होना आपका सौभाग्य हो सकता है, काबिलियत नहीं. '
चिराग़ पासवान ने आगे कहा की - मैंने बॉलीवुड नहीं छोड़ा उन्होंने मुझे छोड़ दिया। मुझे लगता है मैं उसके लिए नहीं बना था और जल्द ही इस बात एहसास भी मुझे हो गया। एक बचपने का शौक होता है, स्कूल कॉलेज में आपके दोस्त बोलते हैं ना कि हैंडसम दिख रहा है, चढ़ा देते हैं वो। इसी चक्कर में मैं बस चला गया वहां पर, संजोग से मुझे एक फिल्म भी मिल गयी"।
तो देखा आपने चिराग़ का कहना है की अगर उन्होंने बॉलीवुड नहीं छोड़ी होती, तो कंगना रनौत मेरी ही क्लास लगती कि तुम जैसे लोगों ने ही जिंदगी बर्बाद की है।बता दें कि कंगना रनौत को इस बार बीजेपी ने हिमाचल की मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतरा था और वो बड़े मार्जन से जीती और सांसद बन गई हैं। हाल ही में एनडीए सांसदों की मीटिंग में कंगना और चिराग़ की मुलाक़ात हुई थी। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।जिसमें कंगना और चिराग़ की काफ़ी अच्छी bonding देखने को मिल रही है।
दोनों जिस तरह से एक दूसरे को गले लगाते दिखे हैं और चिराग़ ने जिस तरह से कंगना का हाथ पकड़ा और अंदाज लोगों को काफ़ी पसंद आया है। सोशल मीडिया पर लोगों इन्हें शादी करने सलाह दे दी है।लोगों ने इन्हें cute कपल तक बता दिया है।बता दें कि कुछ दिनों पहले चिराग़ पासवान ने कंगना के थप्पड़ कांड पर भी अपनी प्रतिकिया दी थी। कंगना का समर्थन करते हुए चिराग़ ने कहा था की कंगना की तरह CISF की constable महीला भी बातों के जरीए अपनी बात रखती ,हाथ उठाकर उन्होंने उन्होंने अपनी भावना को छोटा कर दिया।बताते चले की कंगना और चिराग़ को साथ में देख लोग काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं।