खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल के लिए लोकसभा में क्या बोल गए कांग्रेसी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
यहां सवाल ये उठता है कि क्या देश के टुकडे करने वाले लोगों की आवाज कभी भी देश के लिए उठ सकती है।खालिस्तान प्रेम में कांग्रेस इस तरीके से संसद में आवाज बुलंद करेगी शायद ही ये किसी ने सोचा हो और जिससे लिए कांग्रेस नेता संसद में आवाज उठा रहे है वो कितना दूध का धुला है वो भी समज लिजिए।इस खालिस्तानी पर भारत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है, इस खालिस्तानी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर ट्रेनिंग ली है।
इसके पास अपनी आर्मी भी थी जिसका नाम था आनंदपुर खालस फ्रंट, अमृतपाल के ठिकानों से कारतूस, आनंदपुर खालस फ्रंट की यूनिफार्म, अवैध हथियार, और ये सबकुछ ये नशा मुक्ति केंद्रो की आड़ में किया करता था।कुल मिलाकर इसके उपर 12 आपराधिक मामले दर्ज है, इसके उपर NSA लगाया गया है, रश ड्राइविंग, किडनैपिंग, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज है।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने चन्नी का वीडियों ट्रवीट करते हुए हुए लिखा है कि- चन्नी की छन्नी से कांग्रेस का आतंकी कूड़ा बाहर आ रहा है। चन्नी राहुल गांधी के करीबी नेताओं में गिने जाते है कही ये बयान राहुल गांधी ने जबरदस्ती तो नही दिलवाया ? ये तथ्य तो पूरा देश जानता है कि आतंकियों की सुरक्षा की चिंता पाकिस्तान से ज्यादा कांग्रेस पार्टी को होती हैं।एक अलग खालिस्तान देश की मांग करने वाला आतंकी आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
जी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में जेल की सलाखों के पीछे बंद है लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं को ये सहन नहीं हो रहा है।
चन्नी के इस बयान से बाद संविधान क झूठी दुहाई देने वाले राहुल के होठ चिपक गए वो एक शब्द नहीं बोल पाए, विपक्ष के सारे नेता चन्नी के बयान के बाद गहरी नींद में चले गए है मानों कुछ हुआ ही नहीं है, हालांकि मामले पर विवाद बढता देख करीब सात घंटे की सोच विचार करने के बाद जयराम रमेश लीपापोती करने के लिए एक्स पर आए और इस बयान को चन्नी का निजी बयान बता दिया।तो इससे आप समझ सकते है कि कांग्रेस पार्टी संविधान को कितना मानती है।अब संविधान को वो मानती है या नही इस बात की जानकारी तो कांग्रेस ने दे दी लेकिन जो भारत के भीतर भेद करने की, उसे बांटने की बात करता है कांग्रेस उसे जरुर मानती है।क्योंकि सैम पित्रोदा जो भारत की अस्मिता को खंडित करने वाले बयान दे चुके है।उनके कांग्रेस ने वापस से उनका पद लौटा दिया है, पार्टी से बाहर निकालने का ढोंग रचने के बाद पार्टी में वापस खींच लिया है।तो यहां इस देश की आम जनता को सोचना है कि कांग्रेस देश को कहा ले जाना चाहती है।क्योंकि वो देश के टुकडे करने के वालों के साथ अक्सर खड़ी दिखाई देती है।