कभी Yogi की तारीफ करने वाले Kevin Pietersen ने अब Modi की जीत पर क्या कहा ?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भी हो गये मोदी की मुरीद
दरअसल चुनावी नतीजों के आने के बाद एक तरफ जहां मोदी को सत्ता से हटाने चले विपक्षी नेताओं का ख्वाब, ख्वाब ही रह गया। तो वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश की सत्ता संभालने जा रहे हैं और ये बात देश ही नहीं पूरी दुनिया जान चुकी है। इसीलिये देश दुनिया से शपथ ग्रहण से पहले ही पीएम मोदी को बधाई मिलने लगी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने तो अंग्रेज होने के बावजूद पीएम मोदी को हिंदी भाषा में जीत की बधाई दी और एक ट्वीट में कहा-भारत का नेतृत्व करने के लिए एक और कार्यकाल हासिल करने के लिए नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई, मैं जब भी भारत आता हूं देश बेहतर से बेहतर होता जाता है, क्या शानदार काम है, सर, शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार।
केविन पीटरसन के ये शब्द बता रहे हैं कि वो रहते भले ही इंग्लैंड में हों लेकिन भारत से भी उनका खास लगाव है और समय समय पर भारत आते भी रहते हैं। कुछ महीनों पहले जब देश में आईपीएल चल रहा था,उस वक्त भी केविन पीटरसन भारत दौरे पर आए थे और एक मैच के सिलसिले में जब यूपी की राजधानी लखनऊ गये थे तो एयरपोर्ट की चमक देख कर इस कदर दंग रह गये थे। कि सीएम योगी की तारीफ में उन्होंने यहां तक कह दिया था कि-लखनऊ के नए एयरपोर्ट टर्मिनल में स्ट्रीट ऑफ फ्लॉवर्स वाकई में वर्ल्ड क्लास है, इस खूबसूरत राज्य के लिए सभी ने मिलकर क्या कमाल का काम किया है, मुझे यकीन है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर बहुत गर्व होगा, भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इंग्लैंड के लिए दो सौ से ज्यादा टेस्ट और वनडे मैच खेल चुके केविन पीटरसन ने चुनावों के बीच जैसे ही योगी और मोदी सरकार की तारीफ की,उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा। जिस पर अब खुद सीएम योगी ने जवाब दिया है। उन्होंने एक ट्वीट में पीटरसन को धन्यवाद बोलते हुए कहा.-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का नया यूपी सुरक्षा और समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।
केविन पीटरसन ने ये तारीफ उस वक्त की थी, जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे थे। तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी की ऐसे समय तारीफ की है। जब चुनावी नतीजों के आने के बाद वो एक बार फिर देश की सत्ता संभालने जा रहे हैं।पिछले कई सालों से भारत दौरे पर आ रहे केविन पीटरसन भी ये बात समझ चुके हैं और देख भी रहे हैं कि कैसे मोदी राज में देश विकास की रफ्तार पर दौड़ रहा है।तो वहीं दूसरी तरफ अपने ही देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो मोदी के अंधविरोध में इतने अंधे हो गये हैं कि उन्हें देश का विकास नजर नहीं आता। क्योंकि उनका काम ही मोदी का विरोध करना है।