विदेशी प्रधानमंत्री के साथ Kharge ने ये क्या किया, अब हो रही भारी फजीहत
कहते है अतिथि देवो भव ,यानि की मेहमान भगवन समान होते है और ऐसे ही एक मेहमान हमारे भारत देश में आए है और वो है वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह 3 दिन के लिए भारत आए है वियतनाम के पीएम ,भारत और वियतनाम के सम्बन्ध मजबूत हो इसलिए भारत आए है ,भारत और वियतनाम का बहुत पुराना सम्बन्ध है ,लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे सोनिया गाँधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे वियतनाम के पीएम से मिलते हुए दिखाई दे रहे है इस वीडियो को पहले देखिये फिर बताते है इसके पीछे की कहानी
तो कहानी ये है कि हमारे लिए मेहमान भगवान् होते है लेकिन इस वीडियो में वियतनाम के पीएम से पहले खरगे और सोनिया हाथ मिलाते है और फिर पीएम फाम मिन्ह खरगे और सोनिया को बैठने के लिए बोलते है ,खरगे बार बार सोनिया को बैठने के लिए पहले बोलते है लेकिन एक बार भी खरगे जी ने पीएम से ये नहीं कहा की आप बैठिये पीएम फाम सिर्फ भारत नहीं बल्कि कांग्रेस के भी मेहमान है और देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते वियतनाम के पीएम सोनिया और खरगे जी से मिले लेकिन इस वीडियो से पूरी कांग्रेस और गाँधी परिवार के संस्कार दिखते है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई रिएक्शंस सामने आ रहे है ,एक ने लिखा कांग्रेस के घटिया संस्कार ,एक ने लिखा सोनिय गाँधी ने अध्यक्ष बनाया है तो खातिरदारी तो करनी पड़ेगी ,एक ने लिखा खरगे जी का दायित्व बनता है की वो पहले वियतनाम केपीएम को सम्म्मान दें।