Modi के मंत्री ने Ambani की शादी पर ऐसा क्या कहा मच गया हड़कंप
दरअसल अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में उद्योगपति मुकेश अंबानी देश विदेश की तमाम हस्तियों को बुलाया था। जिनमें एक नाम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का भी नाम शामिल था।लेकिन शादी का न्योता मिलने के बावजूद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अंबानी के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए नहीं गये, ऐसा उन्होंने क्यों किया इसकी असली वजह खुद जीतन राम मांझी ने एक बयान जारी करके बताया है। उन्होंने बताया कि अंबानी के बेटे के शादी में शामिल होने के लिए हमें निमंत्रण मिला था लेकिन वहां लोग फूहड़ कपड़े पहनकर आए थे, जिस तरीके का प्रदर्शन शादी में हुआ जो माहौल देखने को मिला। उस माहौल में हम अपने परिवार के साथ नहीं जा सकते थे, उस माहौल और संस्कार संस्कृति में हमारा परिवार नहीं ढल पाता, क्योंकि हम गरीब परिवार से आते हैं और गरीबी-अमीरी का अंतर दिखाई देता।
न्योता मिलने के बावजूद जीतन राम मांझी अंबानी ने अपनी गरीबी का हवाला देकर अंबानी के घर शादी में जाने से इंकार कर दिया। लेकिन रिवाज के तहत शगुन के तौर न्योता जरूर भिजवा दिया। आपको बता दें एक तरफ जहां जीतन राम मांझी न्योता मिलने के बावजूद शादी में नहीं गये तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव तो पूरे परिवार के साथ अंबानी के घर पहुंच गये। राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी और लालू की बेटी मीसा भारती। सब अंबानी के घर पहुंचे,जबकि एक वक्त था जब यही लालू परिवार अंबानी परिवार को कोसते नहीं थकता था। खुद तेज प्रताप यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि- मोदीजी याद रखिए, अंबानी-अडानी आपकी तिजोरी भले ही भर सकते हैं, पेट आपका देश के अन्नदाता ही भरेंगे। और 12 जुलाई खुद परिवार के साथ अंबानी के घर शादी में पहुंच गये, जिस पर उन्हें ट्रोल करते हुए कहा जा रहा है कल अपना पेट भरने गये थे। बहरहाल एक तरफ जहां जीतन राम मांझी ने गरीबी का हवाला देकर मुकेश अंबानी के घर जाने से इंकार कर दिया।