Yogi के कान में क्या कह गए Nadda? Saini के शपथ ग्रहण में दिखा ये नजारा
हरियाणा केमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में एक गजब का नजारा देखने को मिला। समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने पहुंचे। वह यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले और उनसे मंच पर बातचीत की। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसे लेकर अब खुब चर्चा हो रही है।
हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह था। जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के साथ साथ कई राज्यों सीएम नजर आए। पूरा का पूरा बूजेपी महकमा यहां मौजूद रहा। लेकिन इसी दौरान एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसने मोदी और शाह को हैरान कर दिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ मंच पर चढ़े और इसके बाद वो सीधे-सीधे जे.पी.नड्डा के पास पहुंच गए। इसी दौरान दोनों नेताओं में बातचीत होने लगी। बातचीत में दोनों को गजब को बॉन्ड देखने को मिला। और फिर चर्चाओं ने जोर पकड़ ली कि आखिर नड्डा योगी के कान में क्या कहते रहे।
दरअसल navbharat times ने रिपोर्ट पोस्ट कि है जिसमें उन्होंने जे.पी.नड्डा के साथ योगी आदित्यनाथ का पोटो पोस्ट किया। और लिखा CM योगी के कान में क्या गुफ्तगू करते रहे जेपी नड्डा? पंचकूला के मंच पर दिखा दोनों नेताओं का बॉन्ड।
मंच पर पहुंचते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास योगी पहुंचे और उनसे बातचीत की। इस दौरान नड्डा योगी के कान में भी कुछ कहते नजर आए। दोनों में गंभीरता से बातचीत हुई और फिर थोड़े देर बाद योगी आदित्यनाथ अपने सीट पर जाकर बैठ गए। अब जैसे ही ये वीडियो सामने आई राजनीतिक गलियरों में हड़कंप मच गया। चर्चा होने लगी कि आखिर दोनों दिग्गज नेताओं में क्या बातचीत हुई। मोदी-शाह के कान खड़े हो गए, बेचैनी हो गई कि आखिर दोनों नेताओं में क्या बातचीत हुई।
याद हो तो जब लोकसभा का चुनाव खत्म हुआ और बीजेपी को यूपी में भारी नुकसान झेलना पड़ा था। तब चर्चा जोरों पर थी कि अब मोदी-शाह यूपी से योगी को हचाने का प्लान बना रहें है। इस प्लान में यूपी के डिप्टी सीएम बी शामिल थे, उस वक्त केशव प्रसाद मौर्या दिल्ली का खुब दौरा कर रहे ते, खासकर केशव प्रसाद मौर्य के एक पैर लखनऊ तो एक दिल्ली में हुआ करते थे। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी न तो कोई योगी क कुर्सी हिला पाया न ही कोई योगी को अपने तगड़े एक्शन लेने से रोक पाया। और शायद ये तस्वीर ये बया करने के लिए कापी है कि आखिर क्यों योगी यूपी में है, थे औऱ रहेंगे।
हालांकि navbharat times ने लिखा कि चर्चा है कि दोनों नेताओं के बीच यूपी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत हुई है। बता दे कि 3 दिन पहले भी योगी अपने पूरे सैनिकों के साथ जे.पी.नड्डा और अमित साह से मिलने पहुंचे थे। औऱ इस दौरान यूपी में होने वाले उपचिनाव पर चर्चा की। भाजपा की कोशिश है कि हार के बाद बिगड़े माहौल को इन चुनावों से सुधार लिया जाए। भाजपा ने इसके लिए आपसी मतभेदों को भी खत्म करने का प्लान तैयार किया है। खबर थी की योगी और मौर्य में सबकुछ ठीक ठाक नहीं है। और इस वजह से ही लोकसबा में भारी भरकम नुकसान हुआ था। अब इसके डैमेज कंट्रोल के लिए, योगी-मौर्या उपचुनाव के लिए सजे मंच पर एक साथ दिखेंगे। इस तरह भाजपा लोगों को एक जुटता का संदेश देगी।