Advertisement

Kashmir के चुनावी नतीजों पर Pakistan की Media ने क्या कहा | Election Result

जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुए और आठ अक्टूबर को चुनावी नतीजे भी आ गए तो इस पर भी पड़ोसी पाकिस्तान की मीडिया ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है, सुनिये क्या कहा रही पाक मीडिया ?
Kashmir के चुनावी नतीजों पर Pakistan की Media ने क्या कहा | Election Result
Kashmir । कोई इसे हिंदुस्तान का ताज कहता है। तो कोई धरती का स्वर्ग। लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान रखता है गिद्ध की नजर। क्योंकि उसे भारत के आंतरिक मामले में दखल देने की गंदी आदत जो है। इसीलिये हमारे कश्मीर के जिस हिस्से पर उसने जबरन कब्जा किया हुआ वो कश्मीर यानि पीओके तो उससे संभलता नहीं है। भारत के आंतरिक मामले में दखल जरूर देता है।  यही वजह है जम्मू कश्मीर में जब लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुए और आठ अक्टूबर को चुनावी नतीजे आए। तो इस पर भी पड़ोसी पाकिस्तान की मीडिया ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।


दरअसल हरियाणा के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव हुए थे। जिनके नतीजे आठ अक्टूबर को आए। और बीजेपी ने जहां लगातार तीसरी बार हरियाणा में वापसी की।तो वहीं जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है। लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मीडिया में सबसे ज्यादा जम्मू कश्मीर के चुनाव को लेकर चर्चाएं हो रही है। पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी से एक बातचीत में पाक मूल के अमेरिकी साजिद तरार ने कहा कि "कश्मीर में घाटी और जम्मू रीजन के नतीजों में फर्क है, घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस तो जम्मू में भाजपा बढ़त पर रही है, ऐसे में हो सकता है कि केंद्र की भाजपा सरकार अब कश्मीर के लिए फंड जारी ना करे, मुझे ऐसा लगता है कि शायद घाटी में काम नहीं किया जाएगा, मोदी सरकार जम्मू तक अपनी योजनाएं सीमित कर सकती है, इसका दूसरा पहलू भी है, ये भी हो सकता है कि भाजपा घाटी में काम करना जारी रखे ताकि आने वाले चुनाव में वह घाटी में अपने पैर जमा सके"

पाकिस्तान के सबसे बड़े अखबारों में से एक डॉन अखबार ने जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजों के बारे में हेडलाइन दी। भाजपा को हराया, उमर अब्दुल्ला करेंगे कश्मीर का नेतृत्व।  तो वहीं खबर में लिखा है। "उमर अब्दुल्ला दोबारा सत्ता संभालने जा रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी ने चुनावों में कुल सीटों में से लगभग आधी सीटें जीती हैं, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 2014 के बाद के पहले चुनाव में जोरदार जीत हासिल की, भाजपा ने भी 29 सीटें जीतकर अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है "

तो वहीं पाकिस्तान के एक बड़े न्यूज चैनल जियो टीवी ने जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजे पर कहा। "370 रद्द किए जाने के बाद कश्मीर को पहली सरकार मिलने जा रही है, चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को जीत मिली है इस चुनाव के बाद अब राज्य में चुने हुए प्रतिनिधि होंगे, बीते दस साल से कश्मीर में राज्यपाल का शासन है"

जबकि एक और टीवी चैनल समा टीवी ने अपनी टीवी में बताया कि। कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने चुनाव जीता है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजों को लेकर कुछ इसी तरह से चर्चा हो रही है। तो वहीं बात चुनावी नतीजों की करें तो 90 सीटों वाले जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है तो वहीं बीजेपी को 29 सीटें मिली हैं। यानि बीजेपी एक बार फिर अकेले दम पर जम्मू कश्मीर की सत्ता हासिल करने से चूक गई तो वहीं सूबे की कमान एक बार अब्दुल्ला परिवार के पास चली गई। 

Advertisement
Advertisement