अचानक गोद में आकर बैठ गया बंदर तो Shashi Tharoor ने क्या कहा ?
सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए इस अजनबी बंदर के प्यार और व्यवहार पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा:
आज एक असाधारण अनुभव हुआ, जब मैं बगीचे में बैठा हुआ सुबह का समाचार पत्र पढ़ रहा था तभी एक बंदर आया और सीधे मेरी ओर बढ़ा और मेरी गोद में बैठ गया। उसने भूख से हमारे द्वारा दिए गए कुछ केले खाए, मुझे गले लगाया और अपना सिर मेरी छाती पर टिकाकर सो गया। मैं धीरे से उठने लगा और वह उछलकर भाग गया।
अजनबी बंदर के प्यार पर शशि थरूर ने एक और पोस्ट में लिखा:वन्यजीवों के प्रति श्रद्धा हमारे अंदर समाहित है, हालांकि मैं बंदर के काटने के जोखिम के बारे में थोड़ा चिंतित था (जिसके लिए रेबीज के टीके लगवाने की आवश्यकता होती), लेकिन मैंने शांत रहकर उसकी उपस्थिति को खतरे से मुक्त माना। मुझे खुशी है कि मेरा विश्वास सही साबित हुआ और हमारी मुलाकात पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सौम्य रही।
जैसे ही बंदर गोद में आकर बैठा, शशि थरूर को थोड़ा डर जरूर लगा क्योंकि बंदर के काटने पर उन्हें रेबीज इंजेक्शन लगवाना पड़ता, लेकिन इसके बावजूद शशि थरूर ने बंदर को भगाया नहीं, बल्कि उसके साथ ही बैठे रहे, और बंदर भी शांति के साथ उनके गोद में बैठा रहा, केले खाता रहा, और कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। उसके इस शांत व्यवहार ने शशि थरूर का दिल जीत लिया।