Advertisement

Yogi के फ़ैसले पर ऐसा क्या बोले Sonu Sood, Sudhanshu Trivedi ने लताड़ा

कांवड़ यात्रियों को ध्यान में रखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फ़ैसला क्या सुना दिया, तमाम विपक्ष बौखला उठा, सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा निकाली जाएँगी, जिसे लेकर योगी ने एक फ़रमान जारी किया था की पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने- पीने की दुकानों पर संचालकों - मालिकों का नाम और पहचान बतानी होगी।ताकि किसी को भी किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Yogi के फ़ैसले पर ऐसा क्या बोले Sonu Sood, Sudhanshu Trivedi ने लताड़ा

कांवड़ यात्रियों को ध्यान में रखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फ़ैसला क्या सुना दिया। तमाम विपक्ष बौखला उठा, सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा निकाली जाएँगी। जिसे लेकर योगी ने एक फ़रमान जारी किया था की पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने- पीने की दुकानों पर संचालकों - मालिकों का नाम और पहचान बतानी होगी।ताकि किसी को भी किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना  पड़े।योगी के इस फ़ैसले पर विपक्ष और मस्लिम समुदाय के लोग नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है की इस फ़ैसले से उनका बहिष्कार हो जाएगा। कोई उनसे सामान नहीं ख़रीदेगा,जिसकी वजह से उनके अंधे पर असर पड़ेगा।

योगी के इस फ़ैसले का विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है और सीएम योगी से इस फ़ैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी योगी के फ़ैसले पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पहले तो योगी के फ़ैसले पर कहा था की हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए मानवता।वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में सोनू सूद ने भगवान राम और शबरी का उदाहरण देते हुए ज्ञान देने लगे।लेकिन लोगों को एक्टर की ये हरकत पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई।

वहीं अब सोनू सूद के इस बयान पर Professor सुधांशु त्रिवेदी नाम के एक X अकाउंट से पोस्ट किया गया है और एक्टर के ख़िलाफ़ नाराज़गी ज़ाहिर की गई है।Professor सुधांशु त्रिवेदी नाम के अकाउंट से लिखा गया है की - सीक्रेट ऑफ़ सोनू सूद , ये सिक्स पैक और ये शानदार बॉडी तो मानो ऐसे ही बनाई गई हो, जैसे पेड़ पर लगे आम। हां, बिल्कुल, हर सुबह उठते ही सोनू भाई को किसी थूकल मान शेफ का थूका हुआ खाना और किसी किसी का मूता हुआ पानी पीना पड़ता है। तब कहीं जाकर ये मसल्स और ये अद्भुत बॉडी बनी है। देखो तो, कितना आसान है ना ये सब! बस हमें भी यही करना पड़ेगा, फिर देखो सोनू भाई जैसे हम भी सिक्स पैक वाले हीरो बन जाएंगे।

वहीं इसी अकांउट से एक दूसरी पोस्ट में सोनू सूद के ख़िलाफ़ नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए लिखा गया है की - सोनू सूद जैसे मूर्खों की वजह से ही हिंदुओं को आज भी ठुकलमानों का सामना करना पड़ता है। इन जिहादियों की हिम्मत सोनू सूद जैसे लोगों को देखकर और बढ़ती है।सोनू सूद की नासमझी से, हिंदू सहते आज भी हैं साजिशें।इनके भ्रमित कदमों से, कट्टरपंथियों की बढ़ती हैं हिम्मतें।

अब आपको बता दें कि जो लोग ये सोच रहे हैं की ये पोस्ट राज्यसभा सांसद  सुधांशु त्रिवेदी ने किया है तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। ये अकाउंट  सुधांशु त्रिवेदी का नहीं है।अगर आप गौर से इस अकाउंट की प्रोफ़ाइल को देंगे तचो इसकी प्रोफाइल पर सुधांशु त्रिवेदी की फ़ोटो नहीं लगी है। बल्कि पीएम मोदी की फ़ोटो लगी है।वहीं अकाउंट के bio में लिखा है  I am not BJP Spokesperson Dr Sudhanshu Trivedi | Patriotic Indian. Teacher.

इसी के साथ साफ़ हो जाता है की ये अकाउंट राज्यसभा सांसद  सुधांशु त्रिवेदी नहीं है। ये एक राइट विंग पेज है जिसपर राइट विंग के समर्थन पर वाली पोस्ट शेयर की जाती है।

बात करें सोनू सूद की तो उनके बयानों की वजह से वो बुरी तरह फँस गए हैं।योगी के फ़ैसले का विरोध करने वाले सोनू सूद पर एक एक सुधीर mishra नाम के यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें रोटी बनाने वाला शख़्स  थूकता दिखाई दे रहा है।इस वीडियो के साथ इस शख़्स ने लिखा था  - थूक लगाई रोटी "सोनू सूद" को “पार्सल” की जाये, ताकि भाईचारा बना रहे !

वहीं  इस यूज़र को जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा था  - हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता,हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए ।  जय श्री राम

सोनू सूद अपने इस बयान की वजह से इस कदर ट्रोल हुए की उन्हें सफ़ाई तक देनी पड़ी गई।सोनू सूद ने अपनें X अकाउंट पर लिखा की - मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कढ़ीं सज़ा भी दें।लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूँ , यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूँ।यू पी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर , धरम कोई भी हो  कोई ज़रूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है।

भले ही सोनू सूद ने कांवड़ यात्रा पर योगी के फैलसे पर विवादित बयान देने के अपनी सफ़ाई पेश कर कर दी हो।योगी सरकार की तारीफ़ कर दी , लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर लोगों को ग़ुस्सा अभी भी शांत नहीं हो रहा है। कंगना रनौत से लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय सोनू सूद को लताड़ लगा चुके हैं।

Advertisement

Related articles

Advertisement