सपाई Iqra Hasan ने ऐसा क्या कहा केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने भरे सदन में की तारीफ
एक मुस्लिम सांसद होने के बावजूद हिंदुओं के लिए शामली से वैष्णो देवी धाम तक ट्रेन मांग कर चर्चा में आईं इकरा हसन संसद में लगातार इसी तरह से अपने क्षेत्र के लोगों के लिए आवाज उठाती रही हैं। एक अगस्त को ही जब सदन में शिक्षा विभाग को लेकर चर्चा हो रही थी, उस वक्त भी इकरा हसन ने अपने संसद में अपने क्षेत्र के लिए आवाज बुलंद की और मोदी सरकार से-
इकरा हसन की मोदी सरकार से मांग
- प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत सहारनपुर की मां शाकुंभरी देवी महाविद्यालय को अपना कैंपस और प्रोफेशनल कोर्सेस चलाने के लिए विशेष धनराशि दिए जाने की मांग की।
- कैराना के विजय सिंह पथिक डिग्री कॉलेज में बी.एड. और एलएलबी जैसे कोर्स शुरू किए जाने की मांग की जिससे उनके क्षेत्र के महिलाओं और युवाओं को रोजगार ढूंढ़ने में आसानी हो।
- शामली के नकुड़ में गर्ल्स डिग्री कॉलेज और गर्ल्स हॉस्टल खोलने की मांग की और शामली में नया केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय खोले जाने की भी सरकार से मांग की।
पहली बार संसद पहुंचीं इकरा हसन ने जिस तरह से जोरदार तरीके से अपने क्षेत्र के लिए आवाज उठाई और मोदी सरकार से अपने क्षेत्र के लिए शिक्षा से जुड़ी कई मांग सरकार के सामने रखी। उसे देख कर देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खुद हैरान रह गये और ये जानते हुए भी कि इकरा हसन बीजेपी विरोधी पार्टी सपा की सांसद हैं। उन्होंने भरे सदन में खड़े होकर सपाई सांसद इकरा हसन के भाषण की तारीफ की।
जब सत्ता पक्ष भी किसी विपक्षी सांसद के भाषण की तारीफ करे तो, आप समझ सकते हैं कि इकरा चौधरी ने सदन में कितना अच्छा भाषण दिया था। यही वजह है कि मोदी सरकार में मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी भरे सदन में उनकी तारीफ की जिस पर सोशल मीडिया में भी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
कासिम मजीदी नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा- ऐसा सांसद होना चाहिए जिसकी तारीफ़ दूसरे नेता भी करें, कैराना सांसद इक़रा हसन जी की लोकसभा में स्पीच सुनकर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी ने तारीफ कर बधाई दी, मुबारकबाद।
दिलीप गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा- कैराना सांसद इकरा हसन का लोकसभा में स्पीच सुनकर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने तारीफ कर बधाई दी, संसद में ऐसा माहौल देखकर अच्छा लगता है।
कांग्रेस समर्थक एक्स हैंडल से लिखा गया- इकरा हसन जैसे सांसद होने चाहिए जिसकी तारीफ दूसरे नेता भी करें, कैराना सांसद इकरा हसन की लोकसभा में स्पीच सुनकर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी ने तारीफ कर बधाई दी।
जिस तरह से सदन में इकरा हसन ने अपनी बात रखी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनके भाषण की तारीफ की उसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।तो वहीं इकरा हसन के सियासी सफर और उनके परिवार के बारे में आपको बता दें-
- इकरा हसन ने 12वीं की पढ़ाई दिल्ली के क्वींस मेरी स्कूल से की है
- दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन, DU से एलएलबी किया है
- यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से इकरा चौधरी ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है
- इकरा के दादा चौधरी अख्तर हसन 1984 में कांग्रेस से कांग्रेस सांसद थे
- इकरा के पिता मुनव्वर हसन 1991, 1993 में जनता दल से विधायक बने
- 1996 में कैराना, 2004 में मुनव्वर हसन मुजफ्फरनगर से सांसद बने
- 2008 में इकरा के पिता मुनव्वर हसन की सड़क हादसे में मौत हो गई
- 2009 में इकरा की मां तबस्सुम हसन BSP के टिकट पर सांसद बनीं
- 2018 के लोकसभा उपचुनाव में भी तबस्सुम हसन जीत हासिल कीं
- 2024 में अब इकरा हसन चौधरी ने कैराना से जीत कर सांसद बनीं
- इकरा हसन के भाई नाहिद हसन कैराना सीट से विधायक हैं
लेकिन फिलहाल गैंगस्टर एक्ट में नाहिद हसन पिछले कई महीनों से जेल की सलाखों में हैं। योगी सरकार ने उनके राइस मिल को भी कुर्क कर दिया है। अगर वो जेल से बाहर होते सपा नाहिद हसन को ही कैराना से टिकट देकर मैदान में उतार सकती थी, लेकिन नाहिद हसन के जेल में होने की वजह से सपा ने उनकी बहन इकरा हसन को टिकट दिया और वो जीत कर संसद पहुंचीं।