Advertisement

Akhilesh के पेट पर Tej Pratap Yadav ने ये क्या बोल दिया ?

कहते हैं लालू यादव की असली झलक तो तेज प्रताप यादव में ही झलकती है वो तेवर, वो मजाक, वो हाजिर जवाबी, हर फन में तेज प्रताप यादव माहिर नजर आते हैं, उनका ये रूप एक बार फिर देखने को मिला जब एक इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव तपाक से बोल बैठे ‘अखिलेश यादव का पेट निकला है’, क्या है पूरा मामला देखिये ये खास रिपोर्ट !
Akhilesh के पेट पर Tej Pratap Yadav ने ये क्या बोल दिया ?
Tej Pratap Yadav। नाम तो सुना ही होगा। बिहार की राजनीति के वो ऐसे धुरंधर नेता हैं। जिनकी चर्चाएं बिहार तक ही सीमित नहीं होती हैं। पूरे देश में होती है। वो जब बोलते हैं।  तो छा जाते हैं।  वो जब दहाड़ते हैं तो पूरा देश सुनता है। कहते हैं। लालू यादव की असली झलक तो तेज प्रताप यादव में ही झलकती है। वो तेवर।  वो मजाक। वो हाजिर जवाबी। हर फन में तेज प्रताप यादव माहिर नजर आते हैं। उनका ये रूप एक बार फिर देखने को मिला जब एक इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव तपाक से बोल बैठे। 


जिस समाजवादी पार्टी ने यूपी जैसे बड़े राज्य में सरकार चलाई हो। जिस समाजवादी पार्टी की नींव रखने वाले मुलायम सिंह यादव जैसे धाकड़ नेता मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र सरकार में मंत्री तक रहे हों। उस धाकड़ नेता के बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को कोई ये बोल दे कि। उनका तो पेट निकला है।  इस बात की तो कल्पना ही नहीं की जा सकती।वो भी किसी बड़े नेता की जुबान से। लेकिन बात जब बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की आती है। तो वो ये बात बोलने में जरा भी नहीं हिचकते कि अखिलेश यादव का पेट निकला है।

जी हां आपने सही सुना। ये बात उन्होंने NEWS 24 के एक कार्यक्रम में कही। जब पत्रकार मानक गुप्ता ने उनसे सवाल किया कि आपमें और अखिलेश में क्या कॉमन है ?। सवाल सुनते ही आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया।

"कॉमन क्या है, जैसे कि अखिलेश जी का पेट निकला हुआ है और हम हैं दुबले-पतले, ये सुनेंगे तो अगले दिन से एक्सरसाइज करना शुरू करें देंगे, अखिलेश जी अगले दिन से एक्सरसाइज करिये सेहत अच्छी रहेगी, लड़ाई लड़ना है हम दोनों भाइयों को"

उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव के पेट का मजाक उड़ाने की हिम्मत शायद ही कोई नेता कर पाएगा। लेकिन बात जब तेज प्रताप यादव की आती है तो वो इसी तरह से बेबाक अंदाज में बोलते हैं कि अखिलेश यादव का पेट निकला है। और ठहाके लगाने के साथ ही उन्हें एक्सरसाइज करने की सलाह भी दे देते हैं।क्योंकि अखिलेश यादव के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है।दोनों जब भी मिलते हैं राजनीति के साथ साथ व्यक्तिगत चर्चा भी होती रहती है। जबकि तेजस्वी यादव की राहुल गांधी के साथ अच्छी खासी दोस्ती है। दोनों कई मौके पर साथ खाना खाते भी देखे गये हैं। बहरहाल तेज प्रताप यादव ने जिस तरह से अखिलेश यादव के पेट निकलने का मजाक उड़ाया है। 


Advertisement

Related articles

Advertisement