Uttrakhand के इस गांव के लोगों ने ऐसा क्या किया CM Dhami भी फ़ैन हो गए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को एक गांव के लोगों की बात इतनी पसंद आई कि सबके सामने तारीफ़ कर डाली। कौन सा है ये गांव और यहां के लोगों ने ऐसा क्या किया ये देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
Uttarakhand : अतिथि देवों भव: हर भारतीय में ये भावना कूट कूटकर भरी है। तभी तो हमारे यहां मेहमानों को भगवान की तरह पूजा जाता है। ये मेहमान चाहे सुख में हो या दुख में ।हमारा कर्तव्य यही कहता है कि हर परिस्थिति में उनका साथ दिया जाए। अपने कर्तव्य को एक गांव के लोगों ने इतना बख़ूबी निभाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी गांव वालों के मुरीद हो गए। मामला Uttarakhand से सामने आया है जहां पर एक गाँव के लोगों ने ऐसी मिसाल पेश की जिसे लेकर देशभर में बातें हो रही हैं। देशवासी कह रहे हैं कि इस गांव के लोगों ने हर किसी को सीखना चाहिए। क्या था ये मामला आपको विस्तार से बताते हैं।
दरअसल अभी कुछ वक़्त पहले ही की तो बात है जब रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे के दौरान प्रशासन ने तो मुस्तैदी दिखाई ही और राहत बचाव का काम किया ही, साथ ही गाव के लोगों ने भी अपनी ज़िंदादिली का परिचय दिया। गाव वालों ने प्रशासन की टीम के साथ मिलकर बेहाल यात्रियों को संभाला। जी जान एक कर उनकी मदद की। इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस गाँव का नाम लेकर यहां के लोगों की जमकर तारीफ़ की।
सीएम धामी लिखते हैं- 'अतिथि देवो भव:' की भावना को आत्मसात कर देश भर से आने वाले पर्यटकों की सेवा करना देवभूमि उत्तराखंड की परंपरा रही है। इसका एक उदाहरण रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के बाद देखने को मिला जब रैंतोली गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशासन के साथ राहत और बचाव कार्यों में अपना योगदान दिया। आप सभी पर हमें गर्व है, सेवा भाव के साथ किए गए इस नेक कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियों का हृदय से अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
सीएम धामी के इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी रैंतोली गाँव के लोगों को खूब प्यार आदर और सत्कार मिल रहा है। हालाँकि इस दौरान सीएम धामी के सामने कुछ लोग अपनी समस्या भी रखते नज़र आ रहे हैं जैसे एक यूज़र ने लिखा- अतिथि देवो भव: सिर्फ उन पर लागू होना चाहिए जो उस जगह की माटी को उसी दिल से आदर भाव रखते हो जो अतिथि बुरी भावना या छल कपट के साथ आते हैं उनको भगाने में बिलकुल संकोच नहीं किया जाना चाहिए। उत्तराखंड देवो की भूमि है यह गौकसी करने वालों की शरणस्थली कभी नही बन सकती ।
बहरहाल आपको बता दें ऋषिकेश बद्रीनाथ National Highway पर रैंतोली गांव के पास शनिवार को एक हादसा हुआ था। खचाखच भरा एक टैंपो ट्रैवलर पलट गया था जिसमें लगभगद 14 लोगों की मौत की खबर थी जबकि कई घायल हुए थे। सभी को हताहत देख ग्रामीणों ने अपना सारा काम छोड़और इनकी सेवा में लग गए थे। बस इसी से प्रभावित होकर सीएम धामी तारीफ करते हुए नजर आए।