Advertisement

दिल्ली विधानसभा में ऐसा क्या हुआ जो केजरीवाल ने PM मोदी को बता दिया 'शक्तिशाली'

केजरीवाल ने PM मोदी को सीधे-सीधे ताक़तवर बताते हुए कहा कि उनके पास अथाह पैसा है, मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत सारे संसाधन हैं। केजरीवाल अपनी इन बातों को जब सदन के अंदर रख रहे थे तो वहां मौजूद AAP के सभी विधायकों ने उनका ख़ूब साथ दिया। दिल्ली में CM की कुर्सी आतिशी के संभालने के बाद दिल्ली विधानसभा का यह पहला सत्र था।
दिल्ली विधानसभा में ऐसा क्या हुआ जो केजरीवाल ने PM मोदी को बता दिया 'शक्तिशाली'
दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है। इस सत्र में विधानसभा का नज़ारा पुचले कई सत्रों से बेहद अलग था क्योंकि सदन में अरविंद केजरीवाल बतौर विधायक नहीं बल्कि एक विधायक के तौर पर सदन में अपनी बात रखते हुए नज़र आए। जेल से बाहर आने के बाद पहली बार सदन में बोलते हुए केजरीवाल ने PM मोदी का का ज़िक्र करते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया। केजरीवाल ने PM मोदी को सीधे-सीधे ताक़तवर बताते हुए कहा कि उनके पास अथाह पैसा है, मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत सारे संसाधन हैं। केजरीवाल अपनी इन बातों को जब सदन के अंदर रख रहे थे तो वहां मौजूद AAP के सभी विधायकों ने उनका ख़ूब साथ दिया। दिल्ली में CM की कुर्सी आतिशी के संभालने के बाद दिल्ली विधानसभा का यह पहला सत्र था।


PM मोदी को निशाने पर लेते हुए भाजपा को घेरा 

दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले केस में जेल से बाहर आने के बाद पहली बार विधानसभा सदन में बतौर विधायक पहुँचने के बाद अरविंद केजरीवाल ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। केजरीवाल ने सदन में कहा PM मोदी का ज़िक्र करते हुए कहा कि "मैं हमेशा कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत सारे संसाधन हैं, लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं। भगवान वही हैं जो हमारे साथ हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं।" वही केजरीवाल ने ये भी आरोप लगाया कि जब वो जेल गए तो दिल्ली के कई सारे काम रुके उन्होंने कहा कि आज मैं सीएम के साथ सड़क निरीक्षण के लिए गया था। दिल्ली विश्वविद्यालय की सड़कें जेल जाने से पहले बहुत अच्छी हुआ करती थीं। मैंने उनसे सड़कों की मरम्मत का आदेश जारी करने के लिए कहा है। "  


केजरीवाल ने भाजपा नेता से मुलाक़ात का किया ज़िक्र

सदन में अपनी बातों को रखते हुए दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल ने भाजपा नेता से मुलाक़ात के बात को बताया। केजरीवाल ने कहा कि "मैं  3-4 दिन पहले भाजपा के एक बड़े नेता से मिला और उनसे पूछा मुझे गिरफ़्तार करके क्या मिला आपको, कुछ फ़ायदा मिला तो उन्होंने कहा कि आपके पीछे हमने पूरी दिल्ली सरकार को डिरेल कर दी। ये बोलते हुए वो काफ़ी ख़ुश हुए, इसे सुनकर मैं स्तब्ध रह गया। लेकिन आज विपक्षी दलों के मेरे सहयोगी मुझे और मनीष को सदन में देखकर ज़रूर दुखी होंगे।" 


केंद्र सरकार भी बनाए मोहल्ला क्लीनिक 

केजरीवाल ने भाजपा को लेकर कहा कि "इनका तो दिल्ली में पिछले 27 साल से वनवास है, अब जब जनता इन्हें पसंद नहीं कर रही तो अब ये लोगों परेशान करके वोट लेना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा की "इनके पास तो केंद्र सरकार और अथाह पैसा है केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाता है आप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में। आपको कौन रोक रहा है?. जनता बड़ी सयानी है। जनता देखती है, चुप रहती है। वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है।"


फ़र्ज़ी केस में मुझे जेल भेजा 

केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले केस का जीकर करते हुए कहा कि "दिल्ली की जनता के मन में दो बातें है। पहली बता, केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और दूसरी बात केजरीवाल जनता के लिए काम करता है। ऐसे में भाजपा अब उन दोनो बातों पर चोट किया है।" उन्होंने आगे कहा कि मुझे फ़र्ज़ी केस में फ़ंसाकर जेल भेजा। इतना ही नहीं हमारी पार्टी के 5 बड़े नेताओं को जेल भेजने के बाद भी आज हमारी पार्टी और हमारे कार्यकर्ता मज़बूती के साथ खड़े है, मैं भाजपा को चुनौती देता हूँ आपकी पार्टी के दो नेताओं को जेल में डालने पर वो टूट न जाए तो कहिएगा। 


ग़ौरतलब है कि दिल्ली के इस दो दिवसीय विधानसभा सत्र पर सभी राजनितक दलों को निगाहें थी क्योंकि सभी तो पता था कि  केजरीवाल जब सदन में जाएँगे तो PM मोदी और बीजेपी को लेकर कई बातें बोलेंगे। ऐस में अब केजरीवाल ने जो कुछ भी सदन से बोला है उसको लेकर दिल्ली का सियासी पारा ज़रूर चढ़ेगा। 
Advertisement

Related articles

Advertisement