मस्जिद-मदरसों में ऐसा क्या हुआ कि Uddhav Thackrey को ढूंढने लगे मुसलमान ?
मस्जिद और मदरसों में लगाया जय श्रीराम का नारा’, उद्धव ठाकरे से नाराज़ हो गया है मुस्लिम समाज
लोकसभा चुनाव के बीच सियासत अपने चरम पर है, हर राज्य में ज़ुबानी जंग जारी है, लेकिन इन सबके बीच महाराष्ट्र की महाभारत बेहद दिलचस्प है, क्योंकि कोई ऐसा दिन नहीं जा रहा है जब शिवसेना (UBT) और उद्धव ठाकरे पर को लेकर कोई ख़बर न आए, कभी पीएम मोदी उध्दव को नक़ली संतान बता रहें है तो कभी उनपर आरोप लग रहा है कि, उनसे मुस्लिम नाराज़ हो गए है क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र के मुस्लिमों के साथ धोखा किया है ।
जी हां, कांग्रेस से निष्कासित किए गए संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना का दामन थामने के बाद अब उद्धव ठाकरे और शिवसेना (UBT) पर जमकर निशाना साध रहें है, इसी कड़ी में अब उन्होंने ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए है और कहा है कि मुस्लिम उनसे नाराज़ है क्योंकि उनके कार्यकर्ताओं ने ग़लत हरकत की है ।
संजय निरुपम ने अपने एक बयान में कहा है "उद्धव ठाकरे को लेकर मुस्लिम समाज में कमाल की नाराजगी निकल कर आई है, उनके मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर जनाब वापस बीजेपी के पास चले गए तो? बाबरी मस्जिद की शहादत को लेकर भी जनाब मौलानाओं के कटघरे में हैं "।
संजय निरुपम ने आशंका जताई है कि, उद्धव ठाकरे को हो सकता है कि फिर से बीजेपी के साथ चले जाएँगे बस इसीलिए मुस्लिम समाज उनसे नाराज़ है, इसी कड़ी में आगे संजय निरुपम ने कहा "शिवसेना (UBT) के कुछ बेवकूफ कार्यकर्ता मस्जिदों और मदरसों में जाकर जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं, इससे मुसलमान भड़क गए हैं, इसी धरमसंकट में मुंबई का मुस्लिम समाज बड़े पैमाने पर नोटा को चुना, क्योंकि NDA के उम्मीदवारों को वोट नहीं देना है, जनाब परेशान हैं क्योंकि न माया मिली ना राम"।
संजय निरुपम ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि, शिवसेना (UBT) के कुछ कार्यकर्ता मस्जिदों और मदरसों में जाकर जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनके प्रति मुस्लिमों की नाराज़गी है
तो कुछ इस तरह से महाराष्ट्र की सियासत में महाभारत जारी है और ठाकरे पर जमकर हमला बोला जा रहा है, अभी कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने भी ठाकरे को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिससे बवाल मच गया, दरअसल पीएम मोदी ने उद्धव को बाला साहेब का नक़ली संतान कह कर संबोधित किया, उन्होंने अपने बयान में कहा था " वो बाला साहेब की ‘नकली संतान’ से पूछना चाहते हैं, इनके गठबंधन वाले साथी नेता जो बयान दे रहें है कि, क्या वो भाषा महाराष्ट्र के लोगों को मंज़ूर है "।
इसके बाद उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को जवाब देते हुए कहा था कि,"मैं अपने माता-पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करुंगा, मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा, आप जो भी हैं, मैं आपको नहीं छोडूंगा"।
तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है कि किस तरह से इस वक़्त ठाकरे पर हमला बोला जा रहा है, ऐसे में संजय निरुपम ने जिस तरह से कहा कि, शिवसेना (UBT) के कुछ बेवकूफ कार्यकर्ता मस्जिदों और मदरसों में जाकर जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं, इससे मुसलमान भड़क गए हैं उसपर आपकी क्या राय है कमेंट में जरुर बताए ।