ऐसा क्या हुआ कि पत्रकार Sushant Sinha ने सीधे Yogi से कर दी शिकायत ?
योगी के पास पहुंची रवि किशन की शिकायत
“दो दिन से गोरखपुर में हूं, गर्मी से बुरा हाल तो है ही यहां, लेकिन उस बुरे हाल को और बुरा बना रही है यहां की बिजली व्यवस्था। इतनी गर्मी में बार-बार बिजली जाती रही, क्या सुबह, क्या दोपहर, क्या शाम और क्या रात। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, थोड़ा संज्ञान लीजिए क्योंकि कई लोगों ने तो ये भी कहा कि कहें तो किससे, सांसद साहेब कभी इधर एक चक्कर लगाएं हों तब तो, मिलें तब तो।”
सीएम योगी से बिजली कटौती की शिकायत करने के साथ ही पत्रकार सुशांत सिन्हा ने गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन की भी शिकायत सीएम योगी से कर दी। फिर क्या था, गोरखपुर छोड़कर अंबानी के घर परिवार के साथ गणेश पूजा का आनंद ले रहे रवि किशन को जैसे ही ये बात पता चली कि उनकी शिकायत सीधे योगी के पास पहुंच गई है, तो फिर आनन-फानन में उन्हें खुद एक ट्वीट कर पूछना पड़ा कि सुशांत भाई मुझे लोकेशन बता दो जहां बिजली कटौती हो रही है। खबर लिखे जाने तक सुशांत सिन्हा का कोई जवाब नहीं आया था, लेकिन उनके एक ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल जरूर मच गया।
आनंद प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने तो रवि किशन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “क्या अपडेट लोकेशन, एक लोकेशन की बात नहीं है, पूरे गोरखपुर में यही हाल है। महाराज जी के नाम पर जीत जाते हैं आप, क्षेत्र से नदारद रहते हैं आप।”
दीपक जायसवाल नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, “पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है, घंटे में बिजली चार या पांच बार तो आती जाती है। योगी के पहले कार्यकाल में हालत बेहतर हुई थी, लेकिन जबसे एके शर्मा ने मंत्रालय संभाला है, दिन पर दिन हालात बदतर होते जा रहे हैं।”
संतोष सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, “सुशांत भैया, बिजली की स्थिति हर जगह बद से बदतर होती चली जा रही है। गोरखपुर तो मुख्यमंत्री जी का क्षेत्र है, वहां की बिजली व्यवस्था तो अच्छी रहनी चाहिए।”
जुल्फिकार खान नाम के एक यूजर ने सुशांत सिन्हा पर तंज मारते हुए लिखा, “झूठ मत बोलो, राम राज्य में कभी बिजली जाती नहीं। शायद मेहनताने में कमी रह गई होगी अन्यथा तुम ही अपने बुद्धू बक्से पर चिल्लाते रहते हो कि यूपी में 24 घंटे बिजली आती है। बकायदा गुणा-भाग जोड़ सब कुछ करके बताते हो, तो फिर यह ड्रामा क्यों? सीधे बोल दिया करो।”
पत्रकार सुशांत सिन्हा ने गोरखपुर में बिजली कटौती का मुद्दा उठाया तो सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। किसी ने बिजली मंत्रालय संभालने वाले एके शर्मा को बिजली कटौती के लिए जिम्मेदार ठहराया, तो किसी ने सांसद रवि किशन पर अपने क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाया। वैसे, आपको बता दें कि ये हाल अगर यूपी के किसी और जिले का होता तो शायद इतना हो-हल्ला नहीं होता। ये हाल उस गोरखपुर का है जहां से खुद सीएम योगी आते हैं। जब सीएम योगी के घर में ही बिजली नहीं रहेगी तो फिर सीएम योगी पूरे यूपी में निर्बाध बिजली पहुंचाने का दावा कैसे करेंगे?