Kashi में Modi की मौजूदगी में Yogi के साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्हें सत्ता से हटाने की खबरें आने लगीं
PM Modi की मौजूदगी में काशी में योगी के साथ ऐसा क्या हो गया कि खबरें आने लगीं कि योगी जी के साथ ये जो व्यवहार हो रहा है वो योगी को हटाने की तैयारी है, केजरीवाल की बात कभी गलत साबित नहीं हुई, रुझान दिखने लगे हैं !

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर गये थे। जहां उन्होंने मां गंगा के तट पर पूजा पाठ भी किया।और इस दौरान उनके साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। लेकिन तभी काशी के घाट पर योगी के साथ कुछ ऐसा हुआ। जिसके बाद तो ये खबरें आने लगीं कि ।
क्या वाकई में योगी को सत्ता से हटाने की तैयारी चल रही है ?
क्या योगी से यूपी में मिली हार का बदला ले रहे हैं PM मोदी?
क्या दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बात सच होने वाली है ?
दरअसल देश में जब लोकसभा चुनाव हो रहे थे।उसी दौरान जेल से जमानत पर बाहर आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गये थे।और सपाई मुखिया अखिलेश यादव के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सनसनीखेज खुलासा करते हुए ऐलान कर दिया था कि चुनावी नतीजों के बाद सरकार बनने पर मोदी योगी को सत्ता से हटा देंगे।
सीएम केजरीवाल के इसी बयान के बाद आम आदमी पार्टी के नेता लगातार इसी मौके की तलाश में लगे हुए थे कि कैसे योगी के लिए हमदर्दी दिखा कर मोदी पर हमला बोला जाए।और ये मौका उन्हें मिल गया मोदी के बनारस दौरे के वक्त ।जब पीएम मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद मंगलवार को बनारस दौरे पर गये। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे।और दोनों ही नेता मां गंगा की पूजा करने के लिए दशाश्वमेध घाट की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी जहां आगे आगे चल रहे थे।तो वहीं उनके पीछे एसपीजी के जवान चल रहे थे। जबकि सीएम योगी पीएम मोदी ही नहीं। एसपीजी के जवानों के भी पीछे चल रहे थे।
महादेव की काशी से आई इसी वीडियो के बहाने अब आम आदमी पार्टी के नेता योगी और मोदी पर टूट पड़े।और अपने नेता केजरीवाल की बातों को सच साबित करने के लिए मोदी और योगी के बीच झगड़े की खबरों को हवा देने में जुट गये हैं। तभी तो राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने काशी की यही वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा।
"केजरीवाल ने सही कहा था, ताजा वीडियो देख लीजिए, देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री को सुरक्षाकर्मियों से भी पीछे रखा, मोदी जी हारते हारते बचे लेकिन योगी जी के साथ ये जो व्यवहार हो रहा है वो योगी को हटाने की तैयारी है, केजरीवाल की बात कभी गलत साबित नहीं हुई, रुझान दिखने लगे हैं"
विकास यादव नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा। "देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री को मोदी जी अपने बराबर में चलने भी नहीं दे रहे हैं, क्या केजरीवाल जी बात सच होने जा रही है? योगी आदित्यनाथ जी की विदाई तय लग रही है" ।
शैलेंद्र यादव नाम के एक यूजर ने लिखा। "लगता है केजरीवाल की भविष्यवाणी सत्य होती दिख रही है, इस वीडियो को देखिए और समझिए कि देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री अपनी सुरक्षा घेरे से बाहर रख रहे हैं, क्या सच में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व योगी जो को यूपी से हटाने वाला है"
बनारस में जबसे पीएम मोदी के सुरक्षाबलों के पीछे पीछे चलते हुए सीएम योगी की वीडियो सामने आई है। सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कोई कह रहा है योगी को सत्ता से हटाने का रुझान अभी से आने लगा है। तो कोई कह रहा है। केजरीवाल की बात कभी गलत साबित नहीं हुई। योगी को कुर्सी से हटाने वाले हैं मोदी। जबकि हकीकत ये है कि।मोदी ही नहीं । उनके सुरक्षा बलों से पीछे पीछे चल रहे सीएम योगी की ये कोई बेइज्जती नहीं है। बल्कि ऐसा वो प्रोटोकॉल के तहत कर रहे थे ।जिसके तहत सबसे आगे पीएम मोदी चल रहे थे ।उनके पीछे एसपीजी के जवान ।और फिर योगी आदित्यनाथ ।क्योंकि इसी वीडियो में आप थोड़ा आगे देखेंगे तो । मोदी और योगी दशाश्वमेध घाट पर साथ साथ पूजा कर रहे थे ।तो वहीं मंच पर भी कई मौके पर पीएम मोदी और सीएम योगी एक साथ नजर आए ।और हां । ये वीडियो देख कर आप सांसद संजय सिंह जिस तरह से ये दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल की बात कभी गलत साबित नहीं हुई । तो उन्हें ये बात भी जान लेनी चाहिए कि। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने ये भी दावा किया था कि चार जून के बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है । लेकिन हकीकत ये है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तो छोड़िये ।खुद केजरीवाल जिस दिल्ली में पिछले कई सालों से सरकार चला रहे हैं । उस दिल्ली में ही लगातार तीसरी बार सात की सातों से सीटें बीजेपी से हार गये। ऐसे में योगी को यूपी की सत्ता से हटाने की खबरें अफवाह से ज्यादा और कुछ नजर नहीं आती। वैसे आपको क्या लगता है । क्या वाकई मोदी योगी को सत्ता से हटाना चाहते हैं !