Kiran Chaudhary की वजह क्या Haryana में फंस गई Congress?
हरियाणा की नौ लोकसभा सीटे इस वक्त कांग्रेस के लिए गले की फांस बनी हुई हैं। तीन लोकसभा सीट रोहतक, अंबाला और सिरसा छोड़कर किसी भी सीट पर आलाकमान अभी तक उम्मीदवार के नाम तय नहीं कर पाए हैं। इसकी वजह है कि अन्य लोकसभा सीटों पर नाम को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सैलजा-रणदीप- किरण यानि एसआरके गुट में सहमति नहीं बन पा रही है। हरियाणा में कांग्रेस पूरे तरीके से गुटबाजी का शिकार होती नजर आ रही है।