क्या राजनीति में एंट्री कर कांग्रेस के लिए हरियाणा में ढ़ाल बनेंगी विनेश फोगाट राहुल गांधी से हुई मुलाक़ात
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले काफ़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बुधवार को पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने मुलाक़ात की है। इस मुलाक़ात की तस्वीरें जैसे ही सामने आई तो इस बात के अब क़यास लागए जाने लगे है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस इन दोनों को विधानसभा का टिकट दे सकती है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है। चुनावी बिगुल बजने के बाद सत्ताधारी दल बीजेपी, कांग्रेस और जजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वही इस बार कांग्रेस भी अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए चुनाव में जीत का दावा ठोक रही है। इस बीच पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाक़ात करने पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पहुंचे। इस मुलाक़ात कीतस्वीरें जैसे ही सामने आई है तो अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में एंट्री लेकर अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत कर सकते है।
दरअसल, पिछले कई घटनाक्रम को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा रह था की हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विनेश फोगाट अपने नए सफ़र की शुरूआत कर सकती है और उनके साथ हमेशा बजरंग पुनिया भी हर जगह दिखाई दे रहे थे चाहे कोई किसानों के प्रदर्शन में शामिल होना हो या फिर कांग्रेस के नेताओं से मुलाक़ात करना हो। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले हुई इस मुलाक़ात को काफ़ी गंभीर मुलाक़ात माना जा रहा है।
हरियाणा के किस सीट को लेकर चर्चा में है बजरंग- विनेश
हरियाणा चुनाव के तारीख़ के एलान के बाद से कांग्रेस पारी पूरी दमख़म के साथ चुनाव में जीत की रणनीति बनाने, उम्मीदवारों के नाम और सीट शेयरिंग को लेकर मंथन कर रही है। ऐसे में कांग्रेस इस चुनाव में कोई भी ऐसा मौक़ा हाथ से नहीं जाने देना चाहती जिसके चलते चुनाव में उसे नुक़सान हो। यही वजह है की लंबी अटकलों के बाद जब विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राहुल गांधी से मुलाक़ात तो लगभग यह साफ़ हो चुका है कि अब ये दोनों पहलवान पार्टी में जल्द शामिल हो सकते है और इन्हें चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। राज्य के सियासी गलियारों में चल रहे कयास के मुताबिक विनेश फोगाट को दादरी से टिकट दिया जा सकता है वहीं ख़बरों के मुताबिक़ बजरंग पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं, लेकिन वहां पहले से कांग्रेस के सीटिंग विधायक होने की वजह से बजरंग को बहादुरगढ़ और भिवानी का विकल्प दिया गया है। साथ ही उन्हें यह की कहा गया है कि बजरंग चाहे तो राज्य की किसी भी जाट बाहुल्य सीट से चुनाव लड़ सकते है।
कब शुरू हुई थी चर्चा
बताते चले कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवान जब बीजेपी नेता और WFI के पूर्व अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ कथित यौन शोषण का आरोप लगाते हुए जब दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे तभी जिस तरह से उन्हें कांग्रेस का साथ मिला, कांग्रेस नेता प्रदर्शन में शामिल हुए, उसके बाद भी कई ऐसी घटनाक्रम हुआ जब विनेश और बजरंग के साथ कांग्रेस के दीपेन्द्र हुड्डा लगातार नज़र आए। इससे पहले हाल ही में हाल ही में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने जींद, रोहतक, और शंभू बॉर्डर पर खाप पंचायतों और किसानों से मुलाकात की,इस दौरान विनेश ने कहा कि, "जब मैं मुश्किल में थी, तब किसानों ने मेरा साथ दिया।" और अब राहुल गांधी से मुलाक़ात ने तस्वीरों को साफ़ कर दिया है या फिर यह कह सकते है कि पार्टी की तरफ़ से एक आधिकारिक एलान का होना बाक़ी रह गया है।
कब होना है विधानसभा का चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा एलान किया गया है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। पहले वोटिंग की तारीख 1 अक्टूबर और रिजल्ट की तारीख 5 अक्तूबर थी। हालांकि, बीजेपी और इनेलो ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी।इसके बाद चुनाव आयोग ने सियासी दलों की मांगों पर पुनर्विचार करते हुए वोटिंग की तारीख बदल दी है।