क्या है मोदी का हाउस ऑफ हिमालयाज प्रोजेक्ट जिसे दुनिया में पहुंचा रहे धामी
स्थानीय उत्पादों को अच्छा बाजार मिल सके। इसके लिए हम हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड शुरू किया है। जिसकी मांग आज पूरे विश्व में बढ़ रही है
CM Dhami : इन दिनों देश में वोकल फॉर लोकल की धूम है। खुद प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है वोकल फॉर लोकल। और अपने प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए उनके मुख्यमंत्री जी-तोड़ मेहनत भी कर रहे है। जब से पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है। देश में छोटे और मंझले व्यापारों को, किसानों को मानो नया जीवन मिल गया है। देश की तमाम राज्य सरकार वोकल फॉर लोकल पर काम कर रही है। लेकिन जिस तरहा से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Dhami इस योजना के तहत काम कर रहे है, वो सराहनीय है। स्वत्रंता दिवस के मौके पर भी सीएम धामी हाउस ऑफ हिमालयाज की बात करना नहीं भूले। पहले आप सीएम धामी को सुनिए। फिर आपको बताते है कि हाउस ऑफ हिमालयाज है क्या।
उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को धामी अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचा चुके है, और अब चाहते है कि इन उत्पादों को दुनिया के घर घर तक पहुंचाया जाएं। जिसके लिए उत्तराखंड़ सरकार ने अमेजन से भी करार किया है। जुलाई महीने में ही धामी अमेजन इंडिया के साथ एमओयू साइन कर चुके है। उत्तराखंड का अंब्रेला ब्रांड 'हाउस ऑफ हिमालयाज़' के सभी प्रोडक्ट अब अमेजन इंडिया के ई-मार्केटिंग पोर्टल पर आसानी मिल रहे है।
दरअसल देहरादून में 8 और 9 दिसंबर 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड का 'हाउस ऑफ़ हिमालयाज़' ब्रांड की लांचिंग की थी। जिसके बाद से ही उत्तराखंड सरकार इस ब्रांड के जरिए प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। इस मौके पर धामी ने कहा था कि ब्रांड को लॉन्च करने का मकसद प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाना है। और इन उत्पादों को विश्व में पहुंचाने के लिए धामी काम भी कर रहे है। मोदी का ये कदम किसानों और छोटे व्यापारियों के वरदान के समान है। और धामी इस काम में जी जान से लगे है।